Cirkus Motion Poster: इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'Cirkus', जानिए किस किरदार में नजर आएंगे Ranveer Singh....

Cirkus Motion Poster: The film 'Cirkus' will be released on this day, know in which character Ranveer Singh will be seen.... Cirkus Motion Poster: इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'Cirkus', जानिए किस किरदार में नजर आएंगे Ranveer Singh....

Cirkus Motion Poster: इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'Cirkus', जानिए किस किरदार में नजर आएंगे Ranveer Singh....
Cirkus Motion Poster: इस दिन रिलीज होगी फिल्म 'Cirkus', जानिए किस किरदार में नजर आएंगे Ranveer Singh....

Cirkus Motion Poster : 

 

नया भारत डेस्क : रोहित शेट्टी की मचअवेटेड फिल्म ‘सर्कस’ (Cirkus Release Date Annoucement) की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर 23 दिसंबर को रिलीज होगी. एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की नई फिल्म सर्कस (Circus) का मोशन पोस्टर लॉन्च कर दिया गया है. जिसमे सर्कस के मेन केरेक्टर्स के बारे में फैंस को मालूम हो गया है. इस फिल्म को रोहित सेट्टी (Rohit Shetty) ने निर्देशित किया है जिसमे रणवीर सिंह के साथ पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) जैकलीन फर्नांडिस (jacqueline Fernandez) मेन लीड हैं. (Cirkus Motion Poster)

  • Cirkus Cast: Pooja Ranveer Singh, Hegde, Jacqueline Fernandez, Varun Sharma, Johnny Liver, Siddhartha Jadhav और Sanjay Mishra हैं
  • Cirkus Director: Rohit Shetty
  • Cirkus Budget: इस फिल्म का बजट 100 करोड़ के करीब है
  • Cirkus Production House: Rohit Shetty Picturez, Reliance Entertainment और T-Series.

सर्कस का मोशन मास्टर

Cirkus Motion Poster: 25 नवंबर को रणवीर सिंह की सर्कस का मोशन पोस्टर लॉन्च हुआ. कैप्शन में लिखा गया- हम आपको एंटरटेन करने के लिए क्रिसमस के दिन वापसी कर रहे हैं. कहा गया है कि इस फिल्म में रणवीर सिंह का डबल रोल होने वाला है. और सर्कस में जमकर पागलपंती यानी कॉमेडी होने वाली है. ये फिल्म 90's के वक़्त की कहानी है. (Cirkus Motion Poster)

Cirkus Motion Poster

Cirkus Trailer

इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज होने के लिए तैयार है और फिल्म मेकर्स इसके लिए मुंबई में बड़ा इवेंट करने वाले हैं. सर्कस का ट्रेलर 2 दिसंबर के दिन रिलीज होगा. (Cirkus Motion Poster)

Cirkus Poster

सर्कस रिलीज डेट

Cirkus Release Date: सर्कस फिल्म क्रिसमस से 2 दिन पहले यानी 23 दिसंबर के दिन रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर रणवीर सिंह काफी एक्साइटेड हैं मगर रोहित शेट्टी के साथ उन्होंने बनाई सिंबा बुरी तरह फ्लॉप हुई थी. वैसे फिल्म रोहित शेट्टी की है जो फिजिक्स की वाट लगना तय है. (Cirkus Motion Poster)