Nayanthara Angry With Atlee: जवान के निर्देशक एटली से हुआ नयनतारा का मनमुटाव, वजह बनीं दीपिका पादुकोण, अब बॉलीवुड में नहीं करेंगी काम?...
Nayanthara Angry With Atlee: Deepika Padukone became the reason for Nayanthara's estrangement with Jawan's director Atlee, now she will not work in Bollywood?... Nayanthara Angry With Atlee: जवान के निर्देशक एटली से हुआ नयनतारा का मनमुटाव, वजह बनीं दीपिका पादुकोण, अब बॉलीवुड में नहीं करेंगी काम?...




Nayanthara Angry With Atlee:
नया भारत डेस्क : शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली खूबसूरत साउथ एक्ट्रेस नयनतारा की से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस ‘जवान’ फिल्म के डायरेक्टर एटली कुमार से नाराज हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने अब बॉलीवुड फिल्मों में काम न करने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि नयनतारा फिल्म में अपने किरदार को लेकर फिल्म निर्देशक एटील से थोड़ी नाराज चल रही हैं। हालांकि, अभी इन सभी खबरों की पुष्टि नहीं हो पाई है। (Nayanthara Angry With Atlee)
मिल रही रिपॉर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि एक्ट्रेस फिल्म में अपने किरदार ने नाखुश हैं, जिसको लेकर एक्ट्रेस एटली से बहुत नाराज हैं, क्योंकि फिल्म में उसके किरदार को काट दिया गया। साथ ही नाराजगी का कराण ‘जवान’ में कैमियो करने वाली दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से भी जुड़ा है। (Nayanthara Angry With Atlee)
Deepika Padukone को लेकर नाराज हैं Nayanthara?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नयनतारा फिल्म में ‘जवान’ में दीपिका पादुकोण के किरदार को लेकर भी नाराज हैं। उनका मानना है कि फिल्म में दीपिका के कैमियो किरदार को ज्यादा दिखाने और उठाने की कोशिश की गई, जितना फोकस दीपिका के किरदार पर किया गया है उतना उनके करिदार पर नहीं। रिपोर्ट्स के मुातबिक, एक्ट्रेस का मानना है कि फिल्म में दीपिका को एक खास किरदार के तौर पर पेश किया गया है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि असल में ऐसा कुछ नहीं है उनका बस एक छोटा सा कैमियो था। (Nayanthara Angry With Atlee)
कैमियो ने फिल्म में दीपिका का पूरा किरदार था
वहीं दीपिका के किरदार को लेकर नयनतारा का मानना है कि ये बिल्कुल भी कैमियो नहीं था। जवान को लगभग शाहरुख-दीपिका की बाकी फिल्मों जैसा लुक दिया गया था। बता दें कि खबर ये भी है कि इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को अच्छी खासी फीस भी दी गई है। वहीं, पहली बॉलीवुड फिल्म में किरदार पर फोकस न मिल पाने के कारण नयनतारा अब और बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं। (Nayanthara Angry With Atlee)