Hindi Version of Citadel : Citadel में सामंथा संग इंटीमेट सीन करेंगे वरुण धवन, रोमांस से भरी होगी सीरीज...
Hindi Version of Citadel: Varun Dhawan will do an intimate scene with Samantha in Citadel, the series will be full of romance... Hindi Version of Citadel : Citadel में सामंथा संग इंटीमेट सीन करेंगे वरुण धवन, रोमांस से भरी होगी सीरीज...




Hindi Version of Citadel :
नया भारत डेस्क : सामंथा रुथ प्रभु अपनी शानदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं. इन दिनों एक्ट्रेस अपनी आने वाली सीरीज सिटाडेल को लेकर चर्चा बटोर रही हैं, जिसमें उनके साथ वरुण धवन भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. दरअसल, अमेरिकन वेब सीरीज ‘Citadel’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रही है. मेकर्स जल्दी इसका हिंदी वर्जन लेकर आने को तैयारी कर रहे हैं जिसमें समांथा रूथ प्रभु और वरुण धवन पर्दे पर नजर आएंगे. (Hindi Version of Citadel)
ऐसे में एक इंटरव्यू में जब सामंथा रुथ प्रभु से इस बारे में पूछा कि क्या शो के इंडियन वर्जन में रोमांटिक सीन होंगे, तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि अमेरिकन वर्जन की तरह, इंडियन सीरीज में भी रोमांटिक सीन होंगे. उनके और वरुण धवन के बीच में कुछ इंटेंस सीन फिल्माए जाने हैं, जिसके लिए रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने हामी भर दी है. (Hindi Version of Citadel)
लोग देखना चाहते हैं दोनों की केमेस्ट्री
दर्शकों को इस जोड़ी के पर्दे में आने का बेहद इंतजार है सामान था और वरुण धवन की जोड़ी को लोग देखना चाहते हैं सीट अडेल की स्टोरी काफी रोचक है अब देखने की बात यह है कि समानता और वरुण इसमें कितना आग लगाने का काम करते हैं. (Hindi Version of Citadel)