Ae Watan Mere Watan Teaser Release : 'ऐ वतन मेरे वतन' का जबरदस्त टीजर रिलीज, करण जौहर ने किया गुमनाम नायकों को सलाम, उषा के किरदार में दिखेंगी Sara Ali Khan, यहाँ देखें विडियो...

Ae Watan Mere Watan Teaser Release: Awesome teaser of 'Ae Watan Mere Watan' released, Karan Johar salutes the unsung heroes, Sara Ali Khan will be seen in the role of Usha, watch the video here... Ae Watan Mere Watan Teaser Release : 'ऐ वतन मेरे वतन' का जबरदस्त टीजर रिलीज, करण जौहर ने किया गुमनाम नायकों को सलाम, उषा के किरदार में दिखेंगी Sara Ali Khan, यहाँ देखें विडियो...

Ae Watan Mere Watan Teaser Release : 'ऐ वतन मेरे वतन' का जबरदस्त टीजर रिलीज, करण जौहर ने किया गुमनाम नायकों को सलाम, उषा के किरदार में दिखेंगी Sara Ali Khan, यहाँ देखें विडियो...
Ae Watan Mere Watan Teaser Release : 'ऐ वतन मेरे वतन' का जबरदस्त टीजर रिलीज, करण जौहर ने किया गुमनाम नायकों को सलाम, उषा के किरदार में दिखेंगी Sara Ali Khan, यहाँ देखें विडियो...

Ae Watan Mere Watan Teaser Release :

 

नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान की आगामी फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का टीजर रिलीज हो गया है. फिल्म का टीजर रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही है. इस एक मिनट के टीजर देखा गया है कि मूवी में सारा अली खान उषा का किरदार निभा रही हैं, जिसने 22 साल की उम्र में 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में अंग्रेजों को चकमा देकर एक अंडरग्राउंड रेडियो स्टेशन चलाया था. (Ae Watan Mere Watan Teaser Release)

‘ऐ वतन मेरे वतन’ का टीजर रिलीज़ होते ही इसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. फैंस ने एक्स, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फिल्म की तारीफों का दौर शुरू कर दिया है. सारा अली खान ने अपने फैंस को इस अद्भुत यात्रा में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया और उन्होंने उनसे फिल्म को अपना प्यार और समर्थन देने के लिए कहा. फिल्म के निर्देशक ने बताया कि ‘ऐ वतन मेरे वतन’ एक युवा और उत्साही टीम के साथ बनाई गई है, जो दर्शकों को एक अनोखे सफर पर ले जाएगी. (Ae Watan Mere Watan Teaser Release)

टीजर ने दर्शकों को एक संवेदनशील और राष्ट्रभक्ति भरे पलों को दिखाया है, जो फिल्म की कहानी का एक हंसला बनाए रखता है. इस ताजगी भरे टीजर के साथ, फिल्म के प्रति दर्शकों की उत्सुकता और उत्साह तेजी से बढ़ रहा है. इस फिल्म के साथ सारा अली खान ने अपने करियर का एक नया मोड़ लिया है और उन्हें दर्शकों का प्यार और समर्थन प्राप्त हो रहा है. ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का टीजर रिलीज होने के साथ ही फैंस की उत्सुक्ता बढ़ गई है, और फैंस अब से ही इस फिल्म का आनंद लेने के लिए तैयार हैं. (Ae Watan Mere Watan Teaser Release)