Tata Tiago EV: बेहद सस्ती में मिल रही टाटा की यह शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 315Km की रेंज, फीचर भी है काफी जबरदस्त, जाने कीमत...

Tata Tiago EV: This great Tata electric car is available very cheap, will give a range of 315Km in a single charge, the feature is also tremendous, know the price... Tata Tiago EV: बेहद सस्ती में मिल रही टाटा की यह शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 315Km की रेंज, फीचर भी है काफी जबरदस्त, जाने कीमत...

Tata Tiago EV: बेहद सस्ती में मिल रही टाटा की यह शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 315Km की रेंज, फीचर भी है काफी जबरदस्त, जाने कीमत...
Tata Tiago EV: बेहद सस्ती में मिल रही टाटा की यह शानदार इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में देगी 315Km की रेंज, फीचर भी है काफी जबरदस्त, जाने कीमत...

Tata Tiago EV :

 

नया भारत डेस्क : देश-दुनिया में सीमित ईंधन अर्थात पेट्रोल-डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में ज्यादातर लोग अब इलेक्ट्रिक कार खरीदने का विचार बना रहे हैं. लेकिन ज्यादा कीमत, कम रेंज और पर्याप्त चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर न होने की वजह से कई लोग इलेक्ट्रिक कार खरीदने से बच रहे हैं. आज हम आपके लिए इसी से जुड़ी जानकारी लेकर आये है...

भारतीय वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी पिछले साल सितंबर में अपनी टिआगो हैचबैक कार को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च किया था. ऑल-न्यू टियागो ईवी की डिलीवरी इस साल फरवरी में शुरू हुई थी. लगभग चार महीने बाद कंपनी ने यह जानकारी दी है कि देशभर में उसकी इस इलेक्ट्रिक हैचबैक कार की 10,000 यूनिट्स की डिलीवरी हो चुकी है. इस कार की प्री-बुकिंग सितंबर 2022 में शुरू की गई थी और पहले 24 घंटे के भीतर ही इस कार के लिए 10,000 से अधिक बुकिंग हो गई थी और दिसंबर 2022 तक यह आंकड़ा 20,000 यूनिट्स के पार हो गया. लेकिन कंपनी ने इस कार के लिए वर्तमान बुकिंग के आंकड़ों की जानकारी नहीं दी है. (Tata Tiago EV)

इस रिकॉर्ड से पहले, इलेक्ट्रिक हैचबैक ने केवल 24 घंटे में 10,000 बुकिंग और दिसंबर 2022 तक 20,000 बुकिंग प्राप्त करके ‘भारत में सबसे तेज बुक की जाने वाली इलेक्ट्रिक व्हीकल’ का खिताब भी हासिल किया था. टाटा मोटर्स ने कहा है कि, टियागो ईवी ने सफलतापूर्वक 491 शहरों की यात्रा की है, 11.2 मिलियन किलोमीटर की यात्रा की के दौरान किसी भी ICE इंजन वाले कार के मुकाबले इस कार ने पर्यावरण में 1.6 मिलियन ग्राम CO2 उत्सर्जन को रोका है. (Tata Tiago EV)

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के हेड, मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस स्ट्रैटेजी, विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि, “Tiago EV अपने लॉन्च के बाद से ही लगातार नए माइलस्टोन बना रही है. भारत में सबसे तेज बुक होने वाली ईवी’ बनने से लेकर 10,000 डिलीवरी मार्क हासिल करने वाली भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक व्हीकल बनने तक, इस इलेक्ट्रिक हैचबैक ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.” (Tata Tiago EV)

कैसी है नई Tata Tiago EV:

टाटा टिएगो इलेक्ट्रिक कुल दो बैटरी पैक विकल्प के साथ आती है, इसमें एक 19.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक मिलता है और दूसरे विकल्प के तौर पर 24kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जाता है. जो कि क्रमश: 250 किलोमीटर और 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देते हैं. इस कार का छोटे रेंज मॉडल का इलेक्ट्रिक मोटर 60bhp की पावर और 105Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि हायर रेंज 74bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. (Tata Tiago EV)

Tiago EV टाटा मोटर्स के Ziptron हाई-वोल्टेज इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर पर बेस्ड है और 50kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 50kW DC फास्ट चार्जर से कनेक्ट करने पर, Tiago EV की बैटरी केवल 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है. इस कार को दो ऑनबोर्ड चार्जिंग सुविधा के साथ पेश किया गया है, इसका 19.2kWh बैटरी वर्जन में थोड़ा कम पावरफुल 3.3kW का चार्जर दिया गया है. वहीं बड़े पैक के साथ 7.2kW की क्षमता का फास्ट चार्जिंग का भी विकल्प मिलता है, जिससे कार की बैटरी महज 3.5 घंटे में ही फुल चार्ज हो जाती है. (Tata Tiago EV)