7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हंगाई भत्ते के एरियर पर भी मिलेगी मंजूरी, जाने डिटेल...
7th Pay Commission DA Hike: Great news for central employees! Now approval will be given on the arrears of rent allowance also, know the details... 7th Pay Commission DA Hike : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हंगाई भत्ते के एरियर पर भी मिलेगी मंजूरी, जाने डिटेल...




7th Pay Commission DA Hike :
नया भारत डेस्क : केंद्रीय कर्मचारियों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. उनके महंगाई भत्ते में इजाफा हो जाएगा. महंगाई भत्ते के साथ-साथ उनके एरियर को भी मंजूरी मिलेगी. हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हुआ है कि सरकार महंगाई भत्ते में कितना इजाफा करेगी. पिछले कुछ दिनों से चर्चा है कि महंगाई भत्ते में 3 फीसदी का इजाफा होगा. वहीं, इंडेक्स के आंकड़े दूसरी तस्वीर पेश करते हैं. इंडेक्स के मुताबिक, महंगाई भत्ता 46 फीसदी को क्रॉस कर चुका है. इसका मतलब है कि 4 फीसदी का इजाफा होगा. लेकिन, असल में होने क्या वाला है? और कब? (7th Pay Commission DA Hike)
सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक 27 सितंबर को केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में केन्द्र सरकार महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी को हरी झंडी दे सकती है। अगर ऐसा होता है तो नवरात्रि से पहले केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए ये एक बड़ा तोहफा हो सकता है। (7th Pay Commission DA Hike)
आपको बता दें कि 7th Pay Commission के आधार पर केंद्र सरकार अमूमन हर 6 महीने पर पर डियरनेस अलाउंस (Dearness Allowance) में रिवीजन करती है, महंगाई के कारण उनके कर्मचारी और पेंशनर्स के जीवन-यापन में कोई दिक्कत न हो। इसका ऐलान कभी भी हो, लेकिन महंगाई भत्ते में हर साल पहली बढ़ोतरी जनवरी और दूसरी जुलाई से लागू होता है। (7th Pay Commission DA Hike)
महंगाई के आंकड़े को देकर केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि इस बार भी डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो महंगाई भत्ता 42 से उछलकर 46 फीसदी के स्तर पर पहुंच जाएगी। दरअसल केंद्र सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI आंकड़ों के आधार पर करती है। पहले छमाही यानी जनवरी से जून 2023 के AICPI आंकड़ों में एकबार फिर बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बाद यह 46.24 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है। (7th Pay Commission DA Hike)
ऐसे में केंद्रीय कर्मचारियों को उम्मीद है कि इनका डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी हो जाएगा। हालांकि आधिकारिक ऐलान के बाद ही साफ हो पाएगा की केंद्रीय कर्मचारियों के डीएम में इसबार कितनी बढ़ोतरी होती है। (7th Pay Commission DA Hike)