Reliance Jio 119 Plan : अब जितनी मर्जी उतना बात करें, साथ हाई स्पीड इंटरनेट का भी ले मजा मात्र 119 रूपए मे, जाने जिओ के इस शानदार प्लान के बारे में...
Reliance Jio 119 Plan: Now talk as much as you want, as well as enjoy high speed internet in just Rs 119, know about this wonderful plan of Jio... Reliance Jio 119 Plan : अब जितनी मर्जी उतना बात करें, साथ हाई स्पीड इंटरनेट का भी ले मजा मात्र 119 रूपए मे, जाने जिओ के इस शानदार प्लान के बारे में...




Reliance Jio 119 Plan :
नया भारत डेस्क : टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने सभी ग्राहकों का ध्यान रखती है। अगर आप भी Reliance Jio कंपनी के प्रीपेड यूजर हैं और सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो हम आज आप लोगों को Jio 119 Plan के बारे में बताने जा रहे हैं। 119 रुपये वाले प्लान में क्या है खास और आपको 119 रुपये के रिचार्ज पर कितने दिनों की वैलिडिटी, कितना जीबी डेटा और कितने एसएमएस दिए जाएंगे? आइए आपको बताते हैं। (Reliance Jio 119 Plan)
क्या है रिलायंस जियो का 119 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो अपने कस्टमर्स के लिए 119 रुपये वाला प्लान लेकर आई है। यह प्लान बेहद ही कमाल का है। इसमें आपको कई सारे शानदार बेनिफिट्स भी मिलेंगे। इस प्लान में कस्टमर्स को रोजाना अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी। यह कॉलिंग आप किसी भी नेटवर्क पर कर सकते हैं। इसके अलावा आपको रोज के हिसाब से 1.5 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा का बेनिफिट भी मिलेगा। इसके साथ ही जियो के इस प्लान में ग्राहकों को 300 फ्री एसएमएस का फायदा भी मिलेगा। (Reliance Jio 119 Plan)
इसके अलावा आपको रिचार्ज कराने पर जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। यह जियो का अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 1.5 जीबी डेटा वाला सबसे सस्ता प्लान भी है। हालांकि इसकी वैलिडिटी केवल 14 दिन की है। (Reliance Jio 119 Plan)
रिलायंस जियो के बाकी प्लान
इसके अलावा रिलायंस जियो के कई और सारे शानदार प्लान मौजूद हैं। जैसे कि 199 रुपये वाला प्लान, 239 रुपये वाला प्लान, 259 रुपये वाला प्लान, 479 रुपये वाला प्लान, 666 रुपये वाला प्लान और 2545 रुपये वाला प्लान। इन सभी प्लान में आपको रोज किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 1.5 जीबी हाई स्पीड इंटरनेट का बेनिफिट मिलेगा। (Reliance Jio 119 Plan)