Government Housing Scheme : अब बढ़ती महंगाई में भी हर किसी का बनेगा पक्का घर, सरकार देगी 1 लाख 20 हजार रुपए, ऐसे उठा सकते है फायदा...
Government Housing Scheme: Now even in rising inflation, everyone will get a permanent house, the government will give Rs 1 lakh 20 thousand, this is how you can avail the benefits... Government Housing Scheme : अब बढ़ती महंगाई में भी हर किसी का बनेगा पक्का घर, सरकार देगी 1 लाख 20 हजार रुपए, ऐसे उठा सकते है फायदा...




Government Housing Scheme :
नया भारत डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इस कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। अब बिहार में 63,850 आवासहीन एवं भूमिहीन परिवारों को जमीन क्रय के लिए दी जा रही 60 हजार रुपये की राशि की सीमा को बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया गया है। साथ ही इन परिवारों को मकान बनाने के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये दिये जायेंगे। जो 39 लाख परिवार झोपड़ियों में रह रहे हैं उन्हें भी पक्का मकान मुहैया कराया जायेगा जिसके लिए प्रति परिवार 1 लाख 20 हजार रुपये की दर से राशि उपलब्ध करायी जायेगी। (Government Housing Scheme)
आवास बनाने के लिए मिलेंगे 1 लाख 20 हजार रुपए
हाल ही में जातीय गणना हुई है। इस गणना के अनुसार राज्य में लगभग 94 लाख गरीब परिवार हैं। अब राज्य सरकार इन सभी परिवार के एक व्यक्ति को रोजगार के लिए किस्तों में दो लाख रुपए उपलब्ध कराएगी। 63850 आवासहीन एवं भूमिहीन को 60 हजार के बजाय अब एक लाख 20 हजार देने का निर्णय लिया है। राज्य में 39 हजार परिवार झोपड़ी में रहते हैं। उन्हें भी मकान बनाने के लिए 1, 20,000 देने की मंजूरी मिली है। (Government Housing Scheme)