BSNL Recharge Plan: BSNL का तगड़ा प्लान ! 250 रुपये में पूरे साल कर पाएंगे मुफ्त में बातें, मिलेगा 1,095GB डेटा और अनलिमिटेड कालिंग...

BSNL Recharge Plan: Strong plan of BSNL! For Rs 250, you will be able to talk for free for the whole year, you will get 1,095 GB data and unlimited calling...

BSNL Recharge Plan: BSNL का तगड़ा प्लान ! 250 रुपये में पूरे साल कर पाएंगे मुफ्त में बातें,  मिलेगा 1,095GB डेटा और अनलिमिटेड कालिंग...
BSNL Recharge Plan: BSNL का तगड़ा प्लान ! 250 रुपये में पूरे साल कर पाएंगे मुफ्त में बातें, मिलेगा 1,095GB डेटा और अनलिमिटेड कालिंग...

BSNL Recharge Plan :

 

नया भारत डेस्क : भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के प्लान अन्य टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते होते हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के प्लान अन्य टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते होते हैं. BSNL के ज्यादातर प्लान ग्राहक के बजट और जरूरतों को देखकर ही बनाए गए है. ये प्लान्स ऐसे हैं जो अपने फायदों के लिए जाने जाते हैं। यहां आपको BSNL के ऐसे ही सालाना प्लान के बारे में बता रहे हैं. (BSNL Recharge Plan)

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के प्लान अन्य टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले सस्ते होते हैं। BSNL के ज्यादातर प्लान ग्राहक के बजट और जरूरतों को देखकर ही बनाए गए है। ये प्लान्स ऐसे हैं जो अपने फायदों के लिए जाने जाते हैं। यहां आपको BSNL के ऐसे ही सालाना प्लान के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत 2,999 रुपये है लेकिन एक महीने का खर्च 250 रुपये आता है। इस प्लान के फायदे और कॉस्ट को अन्य मासिक प्लान की तुलना करे तो ये काफी फायदेमंद और किफायती प्लान है। आइए जानते हैं इन प्लान्स के फायदे : (BSNL Recharge Plan)

बीएसएनएल का 2,999 रुपये का रिचार्ज प्लान (BSNL Rupees 2,999 Prepaid Recharge Plan) :

BSNL ग्राहकों को 2,999 रुपये का सालाना प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान में लोगों को पूरे साल यानी 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ये इस प्लान का सबसे बड़ा बेनेफिट है। इस प्लान में आपको रोजाना 3GB डेटा मिलेगा। यानी इस प्लान में ग्राहकों को कुल 1,095GB डेटा मिलेगा। जब इस प्लान में डेली डेटा लिमिट खत्म हो जाती है तो आपकी इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 kbps पर पहुंच जाती है। इसमें रोजाना 100 SMS मुफ्त मिलते हैं। ये प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट है जिन्हें पूरे साल दूसरी सिम को एक्टिव रखने के साथ डेटा की जरूरत होती है। (BSNL Recharge Plan)

इन ग्राहकों को लिए बेस्ट है प्लान :

ये प्लान उन ग्राहकों के लिए बेस्ट है जिन्हें ज्यादा डेटा की जरूरत होती है। साथ ही जो पूरे साल अपने सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं। अगर आप भी सालाना प्लान तलाश रहे हैं जिसमें ज्यादा डेटा और कॉल का बेनेफिट मिले तो ये प्लान उनके काम आएगा। इस प्लान का मंथली खर्च 250 रुपये है। (BSNL Recharge Plan)