Holi Sale : होली के मुआके पर यहाँ से करें सस्ती शॉपिंग, रंगों और कपड़ो के साथ इन चीजो पर मिल रही है बेस्ट डील...
Holi Sale: On the occasion of Holi, do cheap shopping from here, along with colors and clothes, you are getting the best deals on these things... Holi Sale : होली के मुआके पर यहाँ से करें सस्ती शॉपिंग, रंगों और कपड़ो के साथ इन चीजो पर मिल रही है बेस्ट डील...




Holi Sale:
नया भारत डेस्क : होली की खुमारी चारों ओर छाने लगी है. दीवाली की तरह वैसे तो होली पर गिफ्ट देने का रिवाज नहीं है, लेकिन फिर भी आप चाहे तो होली पर अपने लिए सस्ती शॉपिंग कर सकते हैं. इसके लिए आपको मार्केट में दुकानदारों से डिस्काउंट के लिए किचकिच भी नहीं करनी होगी. होली पर सस्ती शॉपिंग करने के लिए बस आपको ई-कॉमर्स साइट का साथ लेना होगा. जहां आप किसी भी ई-कॉमर्स साइट पर पहुंच कर आसानी से होली खेलने के लिए गुलाल, पिचकारी, मिठाई और कपड़ों के साथ कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं. (Holi Sale)
आपको बता दे होली के त्यौहार पर सबसे ज्यादा सेल गुलाल, रंग और पिचकारी की होती है. जहां बड़े गुलाल से होली खेलना पसंद करते हैं. वहीं छोटे बच्चे रंग और पिचकारी के साथ होली का त्यौहार मनाना पसंद करते हैं. दूसरी और अब इस त्यौहार पर होली के स्टीकर वाली टी-शर्ट का क्रेज और बढ़ गया है. जिनको पहनकर लोग होली सेलिब्रेट करते हैं. हम यहां आपको ऐसी ही शॉपिंग को डिस्काउंट पर करने का तरीका बताने जा रहे हैं. (Holi Sale)
होली की टी-शर्ट कहां से खरीदे?
अगर आप इस होली पर पिचकारी, रंग और होली के स्लोगन वाली टी-शर्ट पहनकर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन ऐसी टी-शर्ट खरीद सकते हैं. इसके लिए आप ग्रोसरी ऐप बिग बास्केट का इस्तेमाल कर सकते हैं, यहां आपको 199 रुपए में होली के स्लोगन वाली वाइट टी-शर्ट आसानी से मिल जाएगी. (Holi Sale)
पिचकारी कहां से खरीदे?
वैसे तो होली पर बच्चों के लिए खेलने के लिए लोग आसपास की दुकानों से पिचकारी खरीद लेते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि होली के मौके पर ये दुकानदार दो गुनी कीमत तक पर आपको पिचकारी सेल करते हैं. ऐसे में अगर आप डिस्काउंट पर सस्ती पिचकारी खरीदना चाहते हैं तो आपको ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट पर कई फैंसी पिचकारी मिल जाएगी. जिसमें आप बच्चों की उम्र के हिसाब से पिचकारी खरीद सकते हैं. वहीं ये पिचकारी आपको होम डिलीवर की जाएगी. (Holi Sale)
आपको बता दें ई-कॉमर्स साइट पर ये पिचकारी कई ऑप्शन में मिलेगी, जिसमें आपको गन, वॉटर टैंक गन, फॉम स्प्रे, प्रेशर पिचकारी मुख्य हैं. इन पिचकारी पर फिलहाल आपको बेहतरीन डिस्काउंट तक मिल रहा है, जिसमें आपको 50 फीसदी तक की छूट मिल सकती है. इसके अलावा यहां से आप होली पर पानी भरकर मारने वाले गुब्बारे भी खरीद सकते हैं. (Holi Sale)
गुलाल कहां से खरीदे?
अगर आप लोकल और फर्जी ब्रांड के गुलाल से बचना चाहते हैं, तो आपको ई-कॉमर्स साइट से गुलाल खरीदना चाहिए. यहां आपको काफी सस्ता गुलाल मिल जाएगा. साथ ही आप ई-कॉमर्स साइट पर मल्टी ब्रांड के गुलाल में से अपनी पसंद के कलर का गुलाल खरीद सकते हैं. इसके अलावा यहां आपको गुलाल में मिलने वाले प्रोडक्ट की जानकारी भी मिल जाएगी. जिससे आपको अपनी स्किन या एलर्जी के हिसाब से गुलाल चुनने में काफी मदद मिलेगी. (Holi Sale)
होली पर इन बातों का रखें ख्याल
अगल आप गुलाल या रंग से होली खेल रहे हैं, तो आपको कुछ बात जरूर ध्यान में रखनी चाहिए. जिसमें आपको ये ध्यान रखना चाहिए कि रंग और गुलाल अच्छे ब्रांड के हो. अगर आप सस्ते के चक्कर में फर्जी गुलाल या रंग खरीद लेंगे तो आपको स्किन की प्रॉब्लम आ सकती है. (Holi Sale)