Heart Attack in Kids : सावधान! बच्चो मे बढ़ रहे है हार्ट अटैक का खतरा, ये है बड़ी वजह, जान लीजिये इसके लक्षण और बचाव के तरीके...
Heart Attack in Kids: Be careful! The risk of heart attack is increasing in children, this is the big reason, know its symptoms and methods of prevention... Heart Attack in Kids : सावधान! बच्चो मे बढ़ रहे है हार्ट अटैक का खतरा, ये है बड़ी वजह, जान लीजिये इसके लक्षण और बचाव के तरीके...
Heart Attack in Kids :
नया भारत डेस्क : भारत में हार्ट अटैक की बीमारी तेजी से बढ़ रही है. चिंता की बात यह है कि अब बच्चों में भी हार्ट अटैक के मामले आ रहे हैं. कुछ महीनों पहले गुजरात और तेलंगाना में 15 साल से छोटे बच्चों को हार्ट अटैक आया था. दोनों मामलों में ही मौत हो गई थी. इस तरह के केस चिंता बढ़ाते हैं. इन मामलों के अलावा भी ऐसे केस और भी देखे गए हैं. ऐसे में बच्चों का भी दिल की बीमारियों से बचाव करना जरूरी है. आइए जानते हैं किबच्चों में हार्ट अटैक का खतरा क्यों बढ़ रहा है. क्या हैं शुरुआती लक्षण और बचाव कैसे करें. (Heart Attack in Kids)
डॉक्टरों के मुताबिक, कुछ मामलों में बच्चों को जन्म के साथ ही दिल की बीमारियां हो जाती हैं. जब बच्चा मां के गर्भ में होता है तो तब बच्चे कंजेनाइटल हार्ट डिजीज का शिकार हो जाते हैं. इनमें दिल में छेद होने और हार्ट की कुछ डिजीज के मामले ज्यादा देखे जाते हैं. इन डिजीज की वजह से बच्चे की हार्ट वॉल्व और वेसल्स पर असर पड़ता है. कई मामलों में माता-पिता को यह पता नहीं चल पाता है कि बच्चे को ये बीमारी है और बच्चे हार्ट अटैक का शिकार हो जाते हैं. इसके अलावा भी बच्चों में हार्ट डिजीज के कई फैक्टर हैं. (Heart Attack in Kids)
बढ़ता मोटापा
दिल्ली के राजीव गांधी हॉस्पिटल में कार्डियोलॉजी विभाग में डॉ. अजित जैन बताते हैं कि बच्चों में हार्ट डिजीज का बड़ा कारण बढ़ता मोटापा भी है. खानपान की गलत आदतों और बिगड़े हुए लाइफस्टाइल की वजह से बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है जो दिल की बीमारियां का बड़ा रिस्क फैक्टर है. इसके अलावा बच्चों में खेल कूद का कम होता चलन, मानसिक तनाव, बीपी का बढ़ना भी दिल का दौरा पड़ने का कारण है. (Heart Attack in Kids)
बच्चों में हार्ट अटैक के लक्षण
होठों के पास नीले निशान का पड़ना
सांस लेने में परेशानी
थोड़ा चलते ही सांस फूलना
सही तरह से विकास न होना
चक्कर आना
छाती में दर्द
लक्षण दिखने पर क्या करें
अगर बच्चा छाती में दर्द और सांस लेने मेंं परेशानी की शिकायत कर रहा है तो उसको तुरंत अस्पताल लेकर जाएं. इस मामले में लापरवाही न करें. इस दौरान बच्चे का बीपी भी चेक करा लें. (Heart Attack in Kids)
कैसे करें बचाव
बच्चे के जन्म के समय हार्ट की सभी जांच कराएं
बच्चों को जंक फूड खाने से रोंके
बच्चों का लाइफस्टाइल ठीक रखें
बच्चों को खेलकूद के लिए प्रेरित करें
Sandeep Kumar
