Diwali Offer: ग्राहकों की बल्ले-बल्ले ! इस दिवाली Jio का तगड़ा प्लान लॉन्च, एक रिजार्च में पूरे सालभर का उठाये फायदे... देखे पूरी डिटेल्स...
Diwali Offer: Customers bat-bat! This Diwali Jio's strong plan launch, avail benefits of a whole year in one research... see full details... Diwali Offer: ग्राहकों की बल्ले-बल्ले ! इस दिवाली Jio का तगड़ा प्लान लॉन्च, एक रिजार्च में पूरे सालभर का उठाये फायदे... देखे पूरी डिटेल्स...




Jio Diwali Celebration Offer:
नया भारत डेस्क : दिवाली से पहले रिलायंस जियो अपने ग्राहकों के लिए एक और शानदार ऑफर लेकर आया है। इस ऑफर का फायदा यूजर्स को 1 साल के रिचार्ज प्लान पर मिल रहा है। वैसे बता दे कि जियो का ये ऑफर नया नहीं है, बल्कि पहले भी मिल रहा था। हालांकि, पहले के मुकाबले इस प्लान में अब कई बदलाव हो चुके हैं। इस प्लान में पहले Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता था, जो अब नहीं मिलता है। वहीं एडिशनल बेनिफिट्स में भी कई बदलाव हुए हैं। एक साल की वैलिडिटी वाला ये प्लान डेली डेटा, SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर के साथ आता है। इसमें यूजर्स को कई खास फायदे मिल रहे हैं। (Jio Diwali Celebration Offer)
जियो दिवाली सेलिब्रेशन ऑफर की डिटेल्स -
जियो दिवाली सेलिब्रेशन ऑफर का लाभ 2999 रुपये के रिचार्ज प्लान पर मिल रहा है। ऑफर से पहले बात कर लेते हैं इस प्लान में मिलने वाले टेलीकॉम फायदे की, तो जियो रिचार्ज प्लान में यूजर्स को एक साल की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग के फायदे मिलते हैं। पूरे प्लान में यूजर्स को कुल 912.5GB का डेटा मिलता है। इसके अलावा आपको Jio TV, जियो सिनेमा, जियो सिक्योरिटी और जियो क्लाउड का कॉम्प्लिमेंटरी एक्सेस मिलता है। डेटा लिमिट खत्म होने के बाद यूजर्स को 64Kbps की स्पीड से डेटा मिलेगा। (Jio Diwali Celebration Offer)
जियो सेलिब्रेशन के बेनिफिट्स -
इस ऑफर के तहत यूजर्स को Zoomin से 299 रुपये की कीमत वाले 2 Mini Magnets फ्री मिलेंगे। हालांकि, यूजर्स को शिपिंग चार्जेज देने होंगे। इसके अलावा Ferns & Petals से 799 रुपये की खरीद पर 150 रुपये की छूट मिलेगी। वहीं उपभोक्ताओं को Ixigo पर 750 रुपये का डिस्काउंट 4500 रुपये या इससे ऊपर के फ्लाइट टिकट पर मिल रहा है। 1000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर Ajio से 2990 रुपये या अधिक की शॉपिंग पर मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को 1500 रुपये का डिस्काउंट अर्बन लैडर से शॉपिंग पर मिलेगा। (Jio Diwali Celebration Offer)