Maruti Suzuki Alto Package: कार को मोडिफाई करवाना हो गया है बेहद ही आसान, अलॉय व्हील के साथ देगा गजब का इंटीरियर, जानें कैसे...
Maruti Suzuki Alto Package: Modifying the car has become very easy, will give amazing interior with alloy wheels, know how... Maruti Suzuki Alto Package: कार को मोडिफाई करवाना हो गया है बेहद ही आसान, अलॉय व्हील के साथ देगा गजब का इंटीरियर, जानें कैसे...
Maruti Suzuki Alto Package :
हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप अपनी पुरानी कार को थोड़ा सा ट्विस्ट देकर इसे बेहतरीन लुक दे सकते हैं। जी हां आप बिल्कुल सही समझे। दरअसल आज हम आपको अपनी कार मोडिफाई ( Car Modification ) करने का तरीका बताने जा रहे हैं। आपको अपनी कार मोडिफाई करने के लिए ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे ( Car Modification Price ) और इसका लुक भी काफी बेहतरीन हो जाएगा।
मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी नई ऑल्टो के10 हैचबैक को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है और 5.83 लाख रुपये तक जाती है. जहां अधिकतर कार कंपनियां सिर्फ एसयूवी सेगमेंट पर फोकस कर रही हैं, ऐसे में हैचबैक सेगमेंट में मारुति का यह कदम काफी दिलचस्प लग रहा है. कंपनी ने अपनी नई कार को कुल चार वेरिएंट- STD, LXI, VXI और VXI+ में पेश किया है. इसके अलावा ग्राहकों के पास दो तरह के एक्सेसरीज पैक भी मौजूद होंगे. इन एक्सेसरीज पैक्स की मदद से आप मात्र 25 हजार रुपये देकर अपनी ऑल्टो को मोडिफाई करा सकते हैं. (Maruti Suzuki Alto Package)
ऑल्टो के एक्सेसरीज पैक:
मारुति ने इन दोनों एक्सेसरीज पैक्स को Glinto और Impacto नाम दिया है. इन पैक्स में कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिससे यह कार और ज्यादा आकर्षक बन जाए. आइए जानते हैं इन दोनों पैक्स में क्या अंतर है और आपके लिए किसे चुनना बेहतर होगा.
Glinto पैक की बात करें तो इसमें फ्रंट बंपर; खासकर फॉग लैंप हाउसिंग के आसपास, क्रोम एलिमेंट्स दिए जाते हैं. साइड की बात करें तो Glinto में क्रोम लाइनिंग के साथ डोर वाइजर और क्रोम फिनिश्ड डोर गार्ड मिलते हैं. इंटीरियर में यह पैक विंडो फ्रेम किट और 3डी फ्लोर मैट ऑफर करता है. अब बात करते हैं इम्पैक्टो पैक की. (Maruti Suzuki Alto Package)
Sandeep Kumar
