State Bank of India Alert: SBI ने दिया ग्राहकों को झटका! बदल जाएगा कैश निकालने और जमा करने का नियम, जानिए पैसे निकालने और जमा करने में कितना लगेगा चार्ज....

State Bank of India Alert: SBI gave a shock to the customers! The rules for withdrawing and depositing cash will change, know how much will be charged for withdrawing and depositing money. State Bank of India Alert: SBI ने दिया ग्राहकों को झटका! बदल जाएगा कैश निकालने और जमा करने का नियम, जानिए पैसे निकालने और जमा करने में कितना लगेगा चार्ज....

State Bank of India Alert: SBI ने दिया ग्राहकों को झटका! बदल जाएगा कैश निकालने और जमा करने का नियम, जानिए पैसे निकालने और जमा करने में कितना लगेगा चार्ज....
State Bank of India Alert: SBI ने दिया ग्राहकों को झटका! बदल जाएगा कैश निकालने और जमा करने का नियम, जानिए पैसे निकालने और जमा करने में कितना लगेगा चार्ज....

State Bank of India Alert:

 

नया भारत डेस्क: अगर आपका बैंक खाता देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट ऑफ इंडिया(State Bank of India ) में है तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कई बदलाव किए हैं, जिसके बारे में आपके पास जानकारी होनी चाहिए। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने लाखों खाताधारकों से फीस लेता हैं। अगर कोई ग्राहक पैसा जमा करता हैं या पैसा निकलता हैं, तो फिर उस समय बैंक ग्राहक से चार्ज लेता हैं। इसके साथ ही एक निश्चित सीमा के बाद यदि कोई व्यक्ति अपने बैंक खाते से यदि पैसे को निकालता है या फिर जमा करता है, तो फिर उसे चार्ज देना होता हैं। एसबीआई इसके अलावा अपने ग्राहकों से छोटी छोटी गलती के लिए पेनल्टी भी लगाता हैं। (State Bank of India Alert)

कितनी फीस और पेनल्टी लेता हैं एसबीआई : 

पैसा जमा करने पर 1 अक्टूबर 2019 से एसबीआई ग्राहकों से पेनल्टी ले रहा हैं। एसबीआई अपने ग्राहकों को हर महीने में केवल 3 बार बचत खाते में पैसे जमा करने की अनुमति देता हैं। इसके बाद यदि आप चौथी बार पैसे को जमा करते है, तो फिर आपसे चौथी बार से 50 रूपये प्रति लेनदेन पर भी लिया जाता हैं। इसके साथ ही इस पैसे पर आपको जीएसटी भी देना होगा। नियम भी बदल गए हैं दूसरे शाखा में पैसे जमा करने के। (State Bank of India Alert)

दूसरी शाखा में 1 दिन में केवल 2 लाख रूपये जमा कर सकते हैं :

एसबीआई के ग्राहक अपने होम ब्रांच से बाहर किसी भी ब्रांच में 1 दिन में केवल 2 लाख रूपये जमा कर सकता हैं। व्यक्ति उससे अधिक पैसा नही कर सकता हैं। यदि कोई व्यक्ति उससे अधिक रुपयों को जमा करता हैं, तो फिर उसको बैंक मैनेजर से अनुमति लेना होगा, तो फिर चलिए जानते हैं। पैसे निकालने में बैंक कितना पेनल्टी लेता हैं। यदि आपके बैंक में औसत महीने बैलेंस 25,000 रुपये तक है, तो फिर आप केवल 3 बार मुफ्त में पैसे निकाल सकते हैं।

यदि एसबीआई बैंक में वही मासिक औसत बैलेंस 25 हजार रु से 50 हजार रूपये हैं, तो फिर आप आपके खाते से 10 बार फ्री में खाते से पैसे निकाल सकते हैं। यदि अगर आपके खाते में 50 हजार से 1 लाख रूपये हैं, तो फिर आप 15 बार मुफ्त में पैसे निकाल सकते हैं और 1 लाख से अधिक होने पर जितनी बार चाहो उतनी बार पैसे निकाल सकते हैं। एसबीआई के अनुसार, 1 अक्टूबर 2019 के बाद यदि कोई व्यक्ति उपरोक्त सीमा से ऊपर के खाते से पैसे निकालता है, तो फिर व्यक्ति को 50 रूपये का शुल्क देना होगा। इसके साथ व्यक्ति को जीएसटी भी देना होगा। (State Bank of India Alert)

मिनिमम बैलेंस के नियम क्या हैं :

अपने शहरी क्षेत्रों के बैंक के लिए एसबीआई ने 3 हजार रूपये की औसत महीने शेष राशि तय कर रखी हैं। यदि आपका न्यूनतम बैलेंस उससे आधा यानी 1500 रूपये हैं तो फिर आप आपको 10 रूपये और जीएसटी जुर्माना देना होगा। वही 50 से 75 प्रतिशत के बीच हो तो 12 रूपये + जीएसटी देना होगा। वही 75 प्रतिशत से भी कम होने पर 15 रूपये + जीएसटी देना होगा।(State Bank of India Alert)

क्या हैं नियम एसबीआई अर्ध-शहरी क्षेत्र की शाखाओं के लिए : 

वही यदि आप अर्ध-शहरी क्षेत्र में रहते हैं और आपका एसबीआई खाता अर्ध-शहरी क्षेत्र की शाखाओं का तो आपको 2 हजार रूपये न्यूनतम शेष राशि की शर्त लागू हैं। यदि आपका मासिक राशि 50 फीसदी तक कम हो जाता हैं तो फिर आपको 7.50 रूपये जुर्माने के रूप में देने होंगे। साथ ही पेनल्टी पर जीएसटी भी देना होगा। यदि मासिक मिनिमम बैलेंस 50 से 75 प्रतिशत हैं तो फिर 10 रूपये + जीएसटी देना होता हैं। (State Bank of India Alert)

क्या हैं पेनल्टी ग्रामीण इलाकों में :

यदि आप ग्रामीण इलाके में रहते हैं और आपका एसबीआई खाता किसी ग्रामीण इलाके में है, तो उस पर आपसे जुर्माना लिया जाता हैं। ऐसी शाखा जहां पर आपको न्यूनतम मासिक बैलेंस नहीं है, तो आपको दंडित किया जा रहा है। यदि आपके खाते में न्यूनतम मासिक शेष राशि 50 प्रतिशत से कम हैं, तो आपको 5 रु + जीएसटी और 50 से 75 कम हो तो 7.5 रु + जीएसटी और 75 प्रतिशत से कम होने पर 10 रूपये + जीएसटी देना होता हैं। (State Bank of India Alert)

इन खाताधारकों के लिए ATM चार्ज फ्री :

बैंक ने ट्वीट कर बताया है कि अगर खाताधारक के खाते में महीने में 1 लाख रुपए की राशि बनी रहती है तो वो एटीएम से कितनी बार भी लेनदेन कर सकते हैं, उन्हें कोई चार्ज नहीं लगेगा। वहीं बैंक ने कहा है कि ग्राहकों को अब SMS अलर्ट के लिए किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना होगा। यानी अब SBI की ओर से आने वाले SMS के लिए आपको कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा। (State Bank of India Alert)