Fiat Topolino: ये माइक्रो ईवी जल्द मार्केट में मचाएगी धमाल, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी इतने किलोमीटर, जाने फीचर्स और कीमत...
Fiat Topolino: This micro EV will soon hit the market, will run so many kilometers in a single charge, know the features and price... Fiat Topolino: ये माइक्रो ईवी जल्द मार्केट में मचाएगी धमाल, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी इतने किलोमीटर, जाने फीचर्स और कीमत...




Fiat Topolino :
नया भारत डेस्क : ऑटोमोबाइल कंपनी Fiat ने बाजार में Topolino EV को पेश कर दिया है. TopolinoEV मौजूदा Fiat 500 सीरीज से छोटा मॉडल है. इसमें ब्राउन कलर के कपड़े से तैयार रिट्रेक्टेबल रूफ, रिडिजाइन फ्रंट एंड और क्रीम लैदर सीट्स दी गई हैं. यहां हम आपको Fiat Topolini के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं. (Fiat Topolino)
डिजाइन
इसके डिजाइन की बात करें तो इसे 1957 में आने वाली फिएट 500 के उसी टील कलर में दिखाया गया है. टोपोलिनो में ब्राउन कलर के कपड़े, क्रीम कलर की लेदर अपहोस्ट्री और पुरानी बीच-रेडी पर खुले ओपन स्लाइट्स हैं. इस कार को खास तौर से यूथ को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. कंपनी की उम्मीद है कि यूथ इस कार पर अपना प्यार लुटाएंगे. (Fiat Topolino)
क्या है इस माइक्रो ईवी की खासियत
टोपोलिनो 45 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक सीमित है. इस इलेक्ट्रिक कार में 5.5kWh की ईवी बैटरी दी गई है जो कि एक बार चार्ज होकर 76 किमी की दूरी तय कर सकती है. यह टू-सीटर माइक्रो ईवी बड़े शहरों के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है. कंपनी को उम्मीद है कि यह शहरों में इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने और “सभी के लिए उपयुक्त” टिकाऊ परिवहन साबित होगी. (Fiat Topolino)
Fiat Topolino के इंटीरियर काफी हद तक Ami के इंटीरियर जैसा हो सकता है जिसमें एक चार्जिंग पोर्ट और एक फोन होल्डर मौजूद है. Topolino एक प्रकार से क्वाड्रिसाइकिल है और इसे शहर में चलाने के लिए किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं है. (Fiat Topolino)
वहीं, फिएट ने इस कार को लेकर कहा है कि हमें उम्मीद है कि इस कार को यूथ काफी पसंद करेंगे. हमने इस कार को शहर के लोकल कामों को ध्यान में रखकर तैयार किया है. इसका डिजाइन और फीचर्स काफी यूनिक है. कंपनी को उम्मीद है कि युवा इस कार पर दिलचस्पी दिखाएंगे. दावा किया जा रहा है कि इस कार को साल 2027 तक लॉन्च किया जा सकता है. इस कार की कीमत की कोई सूचन नहीं है. (Fiat Topolino)