Urfi Javed: इस एक्टर पर आया उर्फी जावेद का दिल, शादी के लिए चुन, इन्हें ही बताया अपना मनपसंद दूल्हा....

Urfi Javed: Urfi Javed's heart came on this actor, chose him for marriage and told him his favorite groom.... Urfi Javed: इस एक्टर पर आया उर्फी जावेद का दिल, शादी के लिए चुन इसे ही बताया अपना मनपसंद दूल्हा....

Urfi Javed: इस एक्टर पर आया उर्फी जावेद का दिल, शादी के लिए चुन, इन्हें ही बताया अपना मनपसंद दूल्हा....
Urfi Javed: इस एक्टर पर आया उर्फी जावेद का दिल, शादी के लिए चुन, इन्हें ही बताया अपना मनपसंद दूल्हा....

Urfi Javed Wants to get Married : 

 

नया भारत डेस्क : बिग बॉस ओटीटी (Big Boss OTT) में नजर आ चुकी अभिनेत्री उर्फी जावेद (Urfi Javed) को लेकर समय-समय पर खबरें आती रहती है। कई टीवी सीरियल्स में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed), जो अपने बोल्ड फैशन चॉइसेज के लिए फेमस हैं, बहुत पॉपुलर हैं और उनके कई चाहने वाले भी हैं. बता दें कि उर्फी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरें और वीडियोज के साथ-साथ अपने मन की बातें भी खुलकर पोस्ट करती रहती हैं. उर्फी ने थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की है जिसको देखते ही फैन्स में खलबली मच गई है. उर्फी शादी करने को तैयार हैं बल्कि यूं कहें कि शादी करना चाहती हैं और उनके मन में एक लड़का भी है, जिसका वीडियो भी उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर डाला है.. (Urfi Javed Wants to get Married)

Urfi करना चाहती हैं शादी, पसंद कर लिया है लड़का!

बता दें कि सोशल मीडिया पर बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) की इस एक्स-कंटेस्टेंट ने ऐलान कर दिया है कि वो अब शादी करना चाहती हैं, वो शादी के लिए तैयार हैं. बता दें कि उर्फी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक शख्स का वीडियो भी पेश किया है और कहा है, 'कोई इससे शादी करवा दो यार मेरी'! (Urfi Javed Wants to get Married)

urfi wedding

सोशल मीडिया पर शेयर की मनचाहे दूल्हे की वीडियो

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं, उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर यह तो लिखा है कि वो शादी करना चाहती हैं लेकिन साथ में उन्होंने उस आदमी का वीडियो भी शेयर किया है जिससे वो शादी करना चाहती हैं. बता दें कि उर्फी को हॉलिवुड के सिंगर चार्ली पुट (Charlie Puth) पर क्रश है और वो इस सिंगर से ही शादी करना चाहती हैं. (Urfi Javed Wants to get Married)