Arbaaz Sshoora Wedding Pics : अरबाज खान ने इस एक्ट्रेस के साथ रचाई दूसरी शादी, वायरल हुई तस्वीरें...
Arbaaz Sshoora Wedding Pics: Arbaaz Khan got married for the second time with this actress, pictures went viral... Arbaaz Sshoora Wedding Pics : अरबाज खान ने इस एक्ट्रेस के साथ रचाई दूसरी शादी, वायरल हुई तस्वीरें...




Arbaaz Sshoora Wedding Pics :
नया भारत डेस्क : बॉलीवुड एक्टर और प्रोड्यूसर अरबाज खान ने क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले 24 सितंबर को अपनी गर्लफ्रेंड शूरा खान से शादी कर ली। पिछले कुछ समय से खबरें आ रही हैं कि वह इस दिन शादी करेंगे और मीडिया गलियारों में चल रही चर्चाओं पर मुहर लगाते हुए रविवार शाम अरबाज को दूल्हे के अवतार में देखा गया. अरबाज और शूरा दोनों ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं जिनमें यह जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। (Arbaaz Sshoora Wedding Pics)
जहां अरबाज खान ने फ्लोरल शेरवानी पहनी है, वहीं शूरा खान भी वैसा ही लहंगा पहने नजर आईं। अरबाज शूरा ने शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ”अपने प्रियजनों की मौजूदगी में, मैं और मेरा प्रेमी इस दिन के बाद से जीवन भर एक साथ प्यार से रहे हैं। हमारे इस खास दिन पर हमें आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद की जरूरत है। ।” है।” इस खास मौके पर कई मशहूर हस्तियों और प्रशंसकों ने अरबाज और शूरा खान को बधाई दी। (Arbaaz Sshoora Wedding Pics)
अरबाज खान की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने 1998 में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस मलायका अरोड़ा से शादी की थी। 2017 में तलाक लेने से पहले इस जोड़े की शादी लगभग 19 साल तक चली थी। अरबाज खान का मलायका अरोड़ा से एक बेटा भी है जिसका नाम अरहान खान है। अरबाज को कई बार अरहान खान के साथ देखा गया है। (Arbaaz Sshoora Wedding Pics)
मलायका अरोड़ा के बाद अरबाज खान का नाम जॉर्जिया एंड्रियानी के साथ जुड़ा। खबरें थीं कि ये दोनों डेट कर रहे हैं और कभी भी शादी कर सकते हैं, लेकिन कुछ समय बाद शूरा का नाम सामने आया। अरबाज खान की शूरा खान से यह दूसरी शादी है। शूरा एक मेकअप आर्टिस्ट हैं और उनकी तस्वीरें सोशल नेटवर्क पर बहुत लोकप्रिय हैं। (Arbaaz Sshoora Wedding Pics)
अरबाज खान की शादी में शामिल हुए मेहमानों की बात करें तो इस भव्य शादी में कई बॉलीवुड हस्तियां मौजूद थीं। इस खास मौके पर सुपरस्टार सलमान खान, मलायका अरोड़ा के बेटे अरहान खान, रितेश देशमुख, जेनेलिया डिसूजा, बाबा सिद्दीकी, सलमा खान, हर्षदीप कौर और यूलिया वंतूर समेत कई मशहूर चेहरे पारंपरिक पोशाक पहने नजर आए। शादी की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर काफी लोकप्रिय हैं। (Arbaaz Sshoora Wedding Pics)