Petrol Pump Scam : पेट्रोल या डीजल भरवाते समय यहां रखें नजर, अगर चुके तो हो जायेगा बड़ा नुकसान, जान लीजिये ये काम की खबर...

Petrol Pump Scam: Keep an eye here while filling petrol or diesel, if you miss it then you will suffer a big loss, know this useful news... Petrol Pump Scam : पेट्रोल या डीजल भरवाते समय यहां रखें नजर, अगर चुके तो हो जायेगा बड़ा नुकसान, जान लीजिये ये काम की खबर...

Petrol Pump Scam : पेट्रोल या डीजल भरवाते समय यहां रखें नजर, अगर चुके तो हो जायेगा बड़ा नुकसान, जान लीजिये ये काम की खबर...
Petrol Pump Scam : पेट्रोल या डीजल भरवाते समय यहां रखें नजर, अगर चुके तो हो जायेगा बड़ा नुकसान, जान लीजिये ये काम की खबर...

Petrol Pump Scam :

 

नया भारत डेस्क : पेट्रोल भरवाते समय हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा कम पहले ही कम हो जाती है। मीटर न देखने के कारण हमारे साथ चीटिंग होने की संभावना भी बढ जाती है। आइए जानते है इन फ्रोड से बचने के उपाय खबर के माध्यम से। (Petrol Pump Scam)

जानें पेट्रोल और डीजल की कीमतें 

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई हैं। ऐसे में महंगे पेट्रोल के बाद अक्‍सर हर कोई शिकायत करता है कि पेट्रोल पंप पर उसे कम तेल मिला है। कई बार जाने-अनजाने में ज्‍यादतर लोगों ने इस तरह का धोखा जरूर खाया होगा। हम आपको कुछ ऐसे कारणों के बारे में बताते हैं, जिनके चलते कई बार आपकी जेब को चपत लग जाती है। आप थोड़ी सी सावधानी रखकर इस तरह के नुकसान से बच सकते हैं। (Petrol Pump Scam)

गाड़ी के रिजर्व में होते ही भरवा ले फ्यूल

बहुत कम लोगों को पता है कि खाली टैंक में पेट्रोल भरवाने से नुकसान होता है। इसका कारण है कि जितना खाली आपका टैंक होगा, उतनी ही हवा टैंक में मौजूद रहेगी। ऐसे में आप पेट्रोल भरवाते हैं तो हवा के कारण पेट्रोल की मात्रा कम मिलेगी। इसलिए कम से कम टैंक के रिजर्व तक आने का इंतजार नहीं करें। आधा टैंक हमेशा भरा रखें। (Petrol Pump Scam)

तेल भरवाते वक्त ध्यान रखे की मीटर न रुके 

अक्सर आपने देखा होगा कि पेट्रोल भरने के समय मीटर बार-बार रुक जाता है। हालांकि धीरे-धीरे करके इसी तरह आपको पेट्रोल दे दिया जाता है। जानकारों के मुताबिक, बार बार रुकने से आपको पेट्रोल का नुकसान होता है। इसलिए अगर किसी पेट्रोल पंप पर ऐसी मशीन है तो इस मशीन पर पेट्रोल भरवाने से बचें। (Petrol Pump Scam)

तेल डलवाते समय मीटर पर रखे ध्यान

अधिकांश लोग जब अपनी कार में पेट्रोल/डीजल भरवाते हैं तो गाड़ी से नीचे नहीं उतरते हैं। इसका फायदा उठाते हैं पेट्रोल पम्पकर्मी। पेट्रोल भरवाते समय कार से उतरें और मीटर के पास खड़े हों और सेल्सकर्मी की सारी गतिविधियों को देखें। इससे आपके साथ चीटिंग होने के मौके बेहद कम हो जाते हैं। (Petrol Pump Scam)

जीरो मीटर होने के बाद ही तेल डलवाएं

हो सकता है आपको बातों में लगाकर पेट्रोल पंपकर्मी जीरो तो दिखाए, लेकिन मीटर में आपके द्वारा मांगा गया पेट्रोल का मूल्य नहीं सेट करे। आजकल सभी पेट्रोल पंप पर डिजिटल मीटर (digital petrol meter) होते हैं। इनमें आपकी ओर से मांगा गया पेट्रोल फीगर और मूल्य पहले ही भरा जाता है। इससे पेट्रोलपम्प कर्मी की मनमानी और चीटिंग करने की गुंजाइश बेहद कम हो जाती है। (Petrol Pump Scam) 

इन अंक पर रीडिंग स्टार्ट हो 

पेट्रोल पंप मशीन में जीरो फिगर तो आपने देख लिया, लेकिन रीडिंग स्टार्ट किस फीगर से हुई। सीधे 10, 15 या 20 से हुई है या फि मीटर की रीडिंग कम से कम 3 से स्टार्ट हो। अगर 3 से ज्यादा अंक पर जंप हुआ तो समझो आपका नुकसान भी उतना ही होगा। (Petrol Pump Scam)

मीटर तेज चल रहा हो 

आपने पेट्रोल ऑर्डर किया और मीटर बेहद तेज चल रहा है, तो समझिए कुछ गड़बड़ है। पेट्रोलपंपकर्मी को मीटर की स्पीड नार्मल करने को कहें। हो सकता है तेज मीटर चलने से आपकी जेब कट रही हो। (Petrol Pump Scam)