Cement Price Hike : महंगाई का बोझ, फिर महंगा हुआ सीमेंट! प्रति बैग इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी, जानिए एक्सपर्ट्स ने किन सीमेंट स्टॉक्स को चुना...

Cement Price Hike: Burden of inflation, cement becomes costlier again! The increase of this much rupees per bag, know which cement stocks the experts have chosen... Cement Price Hike : महंगाई का बोझ, फिर महंगा हुआ सीमेंट! प्रति बैग इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी, जानिए एक्सपर्ट्स ने किन सीमेंट स्टॉक्स को चुना...

Cement Price Hike : महंगाई का बोझ, फिर महंगा हुआ सीमेंट! प्रति बैग इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी, जानिए एक्सपर्ट्स ने किन सीमेंट स्टॉक्स को चुना...
Cement Price Hike : महंगाई का बोझ, फिर महंगा हुआ सीमेंट! प्रति बैग इतने रुपये की हुई बढ़ोतरी, जानिए एक्सपर्ट्स ने किन सीमेंट स्टॉक्स को चुना...

Cement Price Hike :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप घर बनवा रहे हैं या कमर्शियल, रेसीडेंशियल किसी और प्रॉपर्टी पर काम करवा रहे हैं तो ये खबर आपको चिंता में डाल सकती है. देशभर में महंगाई बढ़ती महंगाई ने एक बार फिर घर बनाने वाले लोगों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल सीमेंट की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। यह बढ़ोतरी प्रति बैग ₹15 के करीब हुई है. सीमेंट कंपनियों ने एक बार फिर कीमत में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है। तीन चार महीने पहले भी कीमत में बढ़ोतरी की गई थी। ऐसा अनुमान लगाया गया है कि आने वाले समय में सीमेंट कंपनियों के प्रॉफिट और मार्जिन में सुधार आएगा।(Cement Price Hike)

सीमेंट कंपनियों ने प्रति बैग ₹15 का इजाफा किया है। बीते 3 महीने में सीमेंट की कीमतों में या दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। सीमेंट की नई कीमतें गुरुवार रात से लागू हो गई। सीमेंट की कीमतों में बढ़ोतरी का असर सीमेंट कंपनियों के स्टॉक पर भी दिख रहा है। आने वाले समय में इन कंपनियों के मार्जिन और प्रॉफिट में सुधार दिखेगा। श्री सीमेंट, अंबुजा सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट जैसे स्टॉक्स में तेजी देखी जा रही है। (Cement Price Hike)

कीमत में बढ़ोतरी देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग है। साउथ इंडिया में प्रति बैग कीमत में 15 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। नॉर्थ इंडिया में प्रति बैग करीब 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। वेस्ट इंडिया ने प्रति बैग 5-15 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. सेंट्रल और ईस्ट इंडिया में 5 रुपए प्रति बैग की बढ़ोतरी की गई है। (Cement Price Hike)