Vivo V27 Pro Indian Launch Date Leak: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है Vivo का यह तगड़ा स्मार्टफ़ोन, लुक और फीचर है काफी शानदार, जाने कीमत...

Vivo V27 Pro Indian Launch Date Leak: This strong smartphone of Vivo is coming to create panic in the market, the look and features are quite impressive, know the price... Vivo V27 Pro Indian Launch Date Leak: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है Vivo का यह तगड़ा स्मार्टफ़ोन, लुक और फीचर है काफी शानदार, जाने कीमत...

Vivo V27 Pro Indian Launch Date Leak: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है Vivo का यह तगड़ा स्मार्टफ़ोन, लुक और फीचर है काफी शानदार, जाने कीमत...
Vivo V27 Pro Indian Launch Date Leak: मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है Vivo का यह तगड़ा स्मार्टफ़ोन, लुक और फीचर है काफी शानदार, जाने कीमत...

Vivo V27 Pro Indian Launch Date Leak:

 

नया भारत डेस्क : भारत में जल्द ही Vivo अपनी Vivo V27 Series को लॉन्च करने वाला है. कंपनी ने सीरीज के टीजर को भी पेश कर दिया है. सीरीज में तीन डिवाइस होंगे- V27e, V27 और V27 Pro. कंपनी ने अभी तक लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया है. लेकिन टीजर पुष्टि करता है कि फोन फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. टेकआउटलुक की रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V27 Pro 25 फरवरी को लॉन्च होगा. इसके बाद सीरीज के बाकी दो फोन्स (V27 और V27e) आएंगे. (Vivo V27 Pro Indian Launch Date Leak)

लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, Vivo V27 Pro की कीमत भारत में 40,000 रुपये से कम होगी. अफवाहों की मानें तो यह फोन Vivo V16 Pro का रीब्रांडेड वर्जन है, जिसे दिसंबर 2022 में चीन में लॉन्च किया गया था. फोन में कई धमाकेदार फीचर्स मिलते हैं. आइए जानते हैं Vivo V27 Pro के फीचर्स… (Vivo V27 Pro Indian Launch Date Leak)

Vivo V27 Pro Specifications

Vivo V27 Pro में 120hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होगा, जिसमें 2400 x 1800 पिक्सल का रिजॉल्यूशन होगा. फोन में 360Hz टच सैंपलिंग रेट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होगा. फोन मीडियाटेक डायमेंसिटी 8200 SoC द्वारा संचालित होगा. (Vivo V27 Pro Indian Launch Date Leak)

Vivo V27 Pro Battery 

Vivo V27 Pro में 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के सात 4600mAh की दमदार बैटरी होगी. यानी फोन जल्दी चार्ज होगा और आराम से फोन दिन भर चलेगा. (Vivo V27 Pro Indian Launch Date Leak)

Vivo V27 Pro Camera

Vivo V27 Pro में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2MP का मैक्रो लेंस होगा. वहीं सामने की तरफ 50MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. (Vivo V27 Pro Indian Launch Date Leak)