BSNL Prepaid Plan : BSNL के ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले! 600GB डेटा के साथ एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग, इसके आलावा Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी फ्री, मात्र इतने रूपए में उठायें इस तगड़े प्लान का फयदा...
BSNL Prepaid Plan: BSNL's customers are in trouble! Unlimited calling for one year with 600GB data, apart from this Eros Now subscription is also free, take advantage of this strong plan in just this much rupees... BSNL Prepaid Plan : BSNL के ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले! 600GB डेटा के साथ एक साल तक अनलिमिटेड कॉलिंग, इसके आलावा Eros Now का सब्सक्रिप्शन भी फ्री, मात्र इतने रूपए में उठायें इस तगड़े प्लान का फयदा...




BSNL Prepaid Plan :
नया भारत डेस्क : BSNL के पास कई तरह के प्री-पेड प्लान हैं जिनमें से अधिकतर यूजर्स के काम के हैं। कई प्लान ऐसे भी हैं जिनके साथ कई तरह की शानदार सुविधाएं मिलती हैं। यदि आप भी उन ग्राहकों में से एक हैं जिन्हें वार्षिक प्लान की जरूरत है तो यह खबर आपके लिए है। इस रिपोर्ट में हम आपको BSNL के एक ऐसे प्री-पेड प्लान के बारे में बताएंगे जिसे रिचार्ज करवाने के बाद आपको किसी अन्य प्लान की जरूरत पूरे एक साल तक नहीं होगी। आइए जानते हैं…. (BSNL Prepaid Plan)
BSNL के 1999 रुपये के प्रीपेड प्लान :
दरअसल, आज हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के 1999 रुपये के प्रीपेड प्लान की। यदि आप ऐसे व्यक्ति हैं जो बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते और लंबी वैलिडिटी वाला सस्ता प्लान तलाश रहे हैं, तो 1999 रुपये का बीएसएनएल प्लान आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस प्लान की खास बात यह है कि यह ग्राहकों को एकमुश्त तरीके से डेटा प्रदान करता है, साफ शब्दों में कहे तो इस प्लान में डेटा यूज करने की कोई डेली लिमिट नहीं है। इस प्लान के साथ यूजर्स को 365 दिनों के लिए एकमुश्त 600GB डेटा मिलता है और कोई डेली डेटा लिमिट नहीं होने से आप एक दिन में जितना चाहे डेटा यूज कर सकते हैं, पूरा 600GB भी, लेकिन कोई भी संभवतः एक दिन में इतना डेटा यूज नहीं कर सकता है)। (BSNL Prepaid Plan)
इस प्लान के साथ ग्राहकों को 600GB डेटा के साथ अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और 100 एसएमएस/दिन भी मिलते हैं। प्लान Eros Now का फ्री सब्सक्रिप्शन भी बंडल करता है। (BSNL Prepaid Plan)
लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान के साथ Eros Now Entertainment सब्सक्रिप्शन केवल 30 दिनों के लिए वैध है। यूजर्स के लिए मुफ्त पीआरबीटी (30 दिन) और लोकधुन कंटेंट (30 दिन) भी शामिल है। ध्यान दें कि यह बीएसएनएल की ओर से एक प्लान वैलिडिटी वाउचर है, और 600GB डेटा समाप्त होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 40 केबीपीएस हो जाएगी। हालांकि, आप बीएसएनएल के डेटा वाउचर के साथ फिर से रिचार्ज कर सकते हैं। (BSNL Prepaid Plan)
BSNL के 2999 रुपये के प्रीपेड प्लान :
BSNL के पास 2,999 रुपये का भी एक अनलिमिटेड प्लान है, जिसमें हर रोज 3GB डाटा मिलता है। इस प्लान के साथ भी 365 दिनों की वैधता मिलती है। इस प्लान में हर रोज 100SMS और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। (BSNL Prepaid Plan)
BSNL 4G की क्या है खबर?
बीएसएनएल के 4जी को लेकर दूरसंचार विभाग (DoT) ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) को 4G के लिए नंबरिंग संसाधन आवंटित किए हैं। DoT ने टेलीकॉम को 4G सेवाओं के व्यावसायिक लॉन्च में मदद करने के लिए बीएसएनएल नंबरिंग संसाधनों को सौंपा है, हालांकि डीओटी ने कहा कि इसे आगे के आवंटन के लिए प्राथमिकता नहीं माना जाना चाहिए। (BSNL Prepaid Plan)