Download Pollution Certificate PUC Online: क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन भी मिल सकता है पॉल्यूशन सर्टिफिकेट? यहां जानें पूरा प्रोसेस...

Download Pollution Certificate PUC Online: Do you know that you can get Pollution Certificate online also? Know the complete process here... Download Pollution Certificate PUC Online: क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन भी मिल सकता है पॉल्यूशन सर्टिफिकेट? यहां जानें पूरा प्रोसेस...

Download Pollution Certificate PUC Online: क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन भी मिल सकता है पॉल्यूशन सर्टिफिकेट? यहां जानें पूरा प्रोसेस...
Download Pollution Certificate PUC Online: क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन भी मिल सकता है पॉल्यूशन सर्टिफिकेट? यहां जानें पूरा प्रोसेस...

Download Pollution Certificate PUC Online:

 

आज की तारीख में ज्यादातर लोग ऑफलाइन PUC यानी पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट पाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं ये काम ऑनलाइन भी किया जा सकता है? जी हां, किसी भी अधिकृत सरकारी या RTO से पॉल्यूशन कंट्रोल सर्टिफिकेट ऑनलाइन भी हासिल किया जा सकता है. यहां हम आपको बता रहे हैं ऑनलाइन PUC कैसे हासिल करें (Pollution Certificate)

प्रदूषण के मामले में सरकार अब एक्शन मोड में नजर आ रही है. सड़क पर दौड़ने वाले सभी वाहनों के लिए PUC सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. बिना PUC सर्टिफिकेट के वाहन चलाने पर अब दिल्ली सरकार ऑनलाइन चालान भेज सकती है. जिसमें 10 हजार रुपये तक का चालान और 6 महीने की जेल हो सकती है. यही वजह है कि वाहनों की फिटनेस जांचने के लिए एमिशन स्टैंडर्ड्स के तहत इनका पॉल्यूशन टेस्ट (Pollution Test) किया जाता है. (Pollution Certificate)

अपने नजदीकी PUC सेंटर पहुंचें:

अपनी कार या बाइक को नजदीकी PUC सेंटर पर ले जाएं और इसकी जांच कराएं. जांच के बाद PUC के लिए तय राशि का भुगतान करें.

पॉल्यूशन की जांच कराएं:

यहां PUC ऑपरेटर आपके वाहन के एग्ज्हॉस्ट पाइप की जांच करेगा और जानेगा कि आपका वाहन कितना प्रदूषण फैलाता है.

परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाएं:

परिवहन सेवा की वेबसाइट पर जाकर आप PUC के ऑनलाइन सर्टिफिकेट का स्टेटस देखने के अलावा यहां से इसकी एक कॉपी भी डाउनलोड कर लें. (Pollution Certificate) 

ऑनलाइन कैसे मिलेगा PUC सर्टिफिकेट:

  • – अपने नजदीकी PUC सेंटर पर जाएं
  • – वाहन की जांच कराएं
  • – राशि का भुगतान करें
  • – परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाएं
  • – PUC का ऑनलाइन स्टेटस चेक करें
  • – सर्टिफिकेट की कॉपी डाउनलोड करें (Pollution Certificate)