LED Bulb: आ गई मात्र 10 रुपये में LED बल्ब घर को करे रोशन, खरीदें सस्ती एलईडी बल्ब...
LED Bulb: LED bulb has arrived to light up the house in just Rs 10, buy cheap LED bulb... LED Bulb: आ गई मात्र 10 रुपये में LED बल्ब घर को करे रोशन, खरीदें सस्ती एलईडी बल्ब...




LED Bulb :
आज के समय एलईडी बल्ब (LED Bulb) बहुत ज्यादा बढ़ गई है। सरकार द्वारा ऐसा इसलिए क्योंकि एलईडी बल्ब (LED Bulb) के इस्तेमाल से बिजली के बिल में कमी आती है। वहीं दूसरी तरफ बाजार में एलईडी बल्ब (LED Bulb) के दामों में बढ़ोतरी हो रही है। इसी को देखते हुए बल्ब कंपनियों ने आम लोगों को कम दाम में एलईडी बल्ब (LED Bulb) देने की पहल की है। यानी बल्ब कंपनियां ने अपना नया प्रोडक्ट एलईडी बल्ब बाजार में उतारने का काम कर रही हैं।
ये एलईडी बल्ब (LED Bulb) बिजली की खपत कम करने में मदद करते हैं और लंबे समय तक टिकाऊ भी माना जा रहा है। आप भी अब 12 बोल्ट के एलईडी बल्ब मात्र 100 से 50 रुपये की कीमत पर अपने घर लाकर फायदा ले सकते हैं। (LED Bulb)
सरकार ने बढ़ते हुए बिजली खपत को कम करने को लेकर बहुत सारी योजनाएं लाने का कार्य किया है। जिनमें इलेक्ट्रिसिटी बचाने के लिए सरकार द्वारा कम दर पर विद्युत कंपनियों से एलईडी बल्ब बेचने को लेकर इकरार किया गया है। सिएट कंपनी है जिसका नाम CESL रखा गया है। जोकि कम कीमत पर एलईडी बल्ब बेचने का कार्य कर रही है। मात्र 10 रुपये में एलईडी बल्ब के साथ 3 साल की गारंटी कंपनी कन्वर्जन एजेंसी सर्विसेज लिमिटेड की ओर से देने का कार्य किया जा रहा है। (LED Bulb)
सरकार द्वारा इस साल राष्ट्रीय ऊर्जा संस्करण दिवस पर देखा जाए तो केवल एक ही दिन में 10 लाख एलईडी बल्ब लोगों को बेचा गया जिसमें पंचायत स्तर तक देखा जाए तो लोगों को जागरूक करने का कार्य किया गया है । आम लोगों ने भी इस योजना में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना शुरु कर रहे हैं और इस योजना को सफल बनाने में अपना अपना योगदान अहम माना जा रहा है।
जिन लोगों के पास भी राशन कार्ड उपलब्ध हो गया है वह इस सुविधा का लाभ उपलब्ध उठाने के योग्य माने जा रहे हैं तथा सरकारी वेबसाइट पर जाकर मात्र 10 रुपये में इस बल्ब को खरीदकर फायदा ले सकते हैं।
राज्य सरकार के द्वारा भी इन एलईडी बल्ब को आम जनता तक पहुंचाने में विशेष काम किया जा रहा है। राज्य सरकार हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि जिन लोगों के पास भी राशन कार्ड उपलब्ध किया गया है उन लोगों को फ्री में एलईडी बल्ब उपलब्ध कराने का कार्य किया जा सकता है। (LED Bulb)