EPFO: पीएफ कर्मचारियों की खुशी का नहीं ठिकाना, दो दिन बाद खाते में आएंगे पैसा, तुरंत करें चेक, ये रहा सबसे आसान तरीका...
EPFO: There is no place for happiness of PF employees, money will come in the account after two days, check immediately, here is the easiest way... EPFO: पीएफ कर्मचारियों की खुशी का नहीं ठिकाना, दो दिन बाद खाते में आएंगे पैसा, तुरंत करें चेक, ये रहा सबसे आसान तरीका...




PF Balance Check :
अगर आप पीएफ खाताधारक हैं तो जाहिर है कि आपके खाते में सरकार द्वारा दिए जाने वाले ब्याज का पैसा आता होगा। अभी मीडिया में चल रही खबरों में दावा भी किया जा रहा था कि पीएफ काटने वाली संस्था अब जल्द ही ब्याज का पैसा खाते में ट्रांसफर करने जा रही है। खबर थी कि इस पीएफ पर मिलने वाले ब्याज की दर कम थी जिसकी वजह से इसे दिसंबर से पहले जमा किया जा सकता है। इससे लगभग करीब 6 करोड़ से ज्यादा लोगों को फायदा होगा। जानकारी के मुताबिक 8.1 फीसदी की दर से ब्याज एक दो दिन में खाते में आ जाएगा।
देखा जाए तो अब जुलाई का महीना शुरू हो चुका है। इससे जाहिर है कि सरकारी कर्मचारियों के पीएफ खाते में पैसा आना शुरू हो चुका होगा। अब अगर आपका EPFO खाता है और आपको जानना है कि आपके खाते में पैसा आया है कि नहीं, लेकिन आपको पीएफ बैलेंस (PF Balance) चेक करने का तरीका नहीं पता है तो हम आपको तरीका बातएंगे। आइए जानते हैं। (PF Balance Check)
मिस्डकॉल से चेक करें पैसे:
जो मोबाइल नंबर आपके पीएफ अकाउंट से लिंक है उस रजिस्टर नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड-कॉल दें। मिस्ड-कॉल करने के तुरंत बाद आपके उसी नंबर पर एक मैसेज आएगा, जिसमें PF बैलेंस की जानकारी दी गई होगी। (PF Balance Check)
SMS से चेक करें पैसे:
इस दुसरे तरीके में EPFO अकाउंट से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से आप 7738299899 पर EPFO UAN LAN भेजना है, यहां पर आपको UAN की जगह पर आपको अपना UAN अकाउंट नंबर लिखना है। यहां पर LAN से मतलब है भाषा। जैसे कि अगर आप हिंदी में जानना चाहते हैं तो HIN लिखें, अगर अंग्रेजी में जानना चाहते हैं तो ENG लिखें। (PF Balance Check)