Jio Prepaid Plans : Jio और Airtel यूज़र्स की हुई मौज! अब सस्ते प्लान पर 15+ ओटीटी मुफ्त साथ ही 5G डेटा भी... जाने पूरी डिटेल...
Jio Prepaid Plans: Jio and Airtel users have fun! Now 15+ OTT free as well as 5G data on cheap plan... Know complete details... Jio Prepaid Plans : Jio और Airtel यूज़र्स की हुई मौज! अब सस्ते प्लान पर 15+ ओटीटी मुफ्त साथ ही 5G डेटा भी... जाने पूरी डिटेल...




Jio Prepaid Plans :
नया भारत डेस्क : रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच में प्रीपेड प्लान के मामले में कड़ी प्रतिस्पर्धा है। दोनों कंपनियां यूजर्स के लिए कई तरह के बेहतरीन प्रीपेड प्लान पेश करती हैं। इस प्रतियोगिता से यूजर्स को पूरा लाभ मिल सकेगा। Jio ने हाल ही में Jio TV प्रीमियम प्लान लॉन्च किए हैं। इनमें 398 रुपये का प्लान भी शामिल है। यह प्लान 14 ओटीटी सब्सक्रिप्शन और 2GB डेली डेटा के साथ आता है। वहीं, एयरटेल के पोर्टफोलियो में 399 रुपये का प्लान है जो जियो के इस प्लान को कड़ी टक्कर देता है। तो आइए जानते हैं जियो और एयरटेल के इन प्लान्स के बारे में विस्तार से। (Jio Prepaid Plans)
Jio TV प्रीमियम प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में आपको इंटरनेट इस्तेमाल के लिए हर दिन 2GB डेटा मिलेगा। इस संबंध में, कंपनी पात्र उपयोगकर्ताओं को असीमित 5G डेटा भी प्रदान कर रही है। इस प्लान के साथ आपको प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस और देशभर के सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल भी मिलेगी। इस प्लान में कई ओटीटी ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन शामिल है। इनमें सोनी लिव, ज़ी5, जियो सिनेमा प्रीमियम और जियो टीवी के अलावा कई ऐप्स शामिल हैं। (Jio Prepaid Plans)
एयरटेल के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। इस प्लान में कंपनी इंटरनेट इस्तेमाल के लिए हर दिन 3GB डेटा ऑफर करती है। कंपनी के 5G नेटवर्क क्षेत्र में रहने वाले उपयोगकर्ताओं को असीमित 5G डेटा भी प्रदान किया जाता है। यह प्लान अनलिमिटेड लोकल, स्टैंडर्ड और रोमिंग कॉल की सुविधा देता है। इस प्लान में आपको प्रतिदिन 100 मुफ्त एसएमएस के साथ एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्ले सब्सक्रिप्शन मिलेगा जो 15+ लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स तक पहुंच प्रदान करता है। (Jio Prepaid Plans)