PPF vs Bank FD : निवेश करने की सोंच रहे है तो, जान लीजिये PPF और Bank FD में कौन सा है बेस्ट, कहाँ मिलेगा ज्यादा रिटर्न, यहाँ देखें डिटेल...

PPF vs Bank FD: If you are thinking of investing, then know which is the best in PPF and Bank FD, where will you get more returns, see details here... PPF vs Bank FD : निवेश करने की सोंच रहे है तो, जान लीजिये PPF और Bank FD में कौन सा है बेस्ट, कहाँ मिलेगा ज्यादा रिटर्न, यहाँ देखें डिटेल...

PPF vs Bank FD : निवेश करने की सोंच रहे है तो, जान लीजिये PPF और Bank FD में कौन सा है बेस्ट, कहाँ मिलेगा ज्यादा रिटर्न, यहाँ देखें डिटेल...
PPF vs Bank FD : निवेश करने की सोंच रहे है तो, जान लीजिये PPF और Bank FD में कौन सा है बेस्ट, कहाँ मिलेगा ज्यादा रिटर्न, यहाँ देखें डिटेल...

PPF vs Bank FD :

 

नया भारत डेस्क : आज के समय में इनवेस्टमेंट के लिए आपके पास कई सारे ऑप्शन भी मौजूद हैं। जिनमें आप अपने पैसों को लगा कर काफी शानदार इंटरेस्ट हासिल कर सकते हैं। इन्हीं इनवेस्टमेंट ऑप्शंस में से एक ऑप्शन बैंक की एफडी और एक पब्लिक प्रोविडेंट स्कीम भी हैं। निवेशकों के लिए यह दोनों ही ऑप्शन काफी बेहतर साबित हो सकते हैं। इनमें किया गया इनवेस्टमेंट पूरी तरह के बाजार जोखिमों से फ्री होता है। ऐसे में आइये यह समझने की कोशिश करते हैं कि बैंक एफडी और पीपीएफ स्कीम दोनों में से आपके लिए पैसा लगाना कहां पर फायदे का सौदा साबित हो सकता है। (PPF vs Bank FD)

PPF Scheme स्मॉल सेविंग स्कीम के तहत आती है। इसमें इंटरेस्ट रेट तिमाही आधार पर अपडेट भी होती रहती है। यह भारत में कुछ सबसे फेमस सरकारी निवेश योजनाओं में से एक है। आप इसमें लंबे वक्त के लिए अपना पैसा लगा सकते हैं। आप लंबे वक्त में अपने पैसे को इस योजना के तहत जमा कर सकते हैं। साथ ही इस योजना के तहत एक साल में कम से कम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश किए जा सकते हैं। (PPF vs Bank FD)

कितने दिनों के लिए कर सकते हैं निवेश :

गाइडलाइन के मुताबिक आप अपने पीपीएफ अकाउंट में 15 साल तक के लिए अपना पैसा लगा सकते हैं। हालांकि इसके बाद भी आप अपने पीपीएफ अकाउंट को आगे बढ़ा सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट में आपको टैक्स में छूट का बेनिफिट भी मिलता है। इस योजना के तहत कोई भी वयस्क भारतीय व्यक्ति अपना अकाउंट ओपन कर सकता है। फिलहाल इस सरकारी योजना में निवेशकों को 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट का फायदा मिल रहा है। (PPF vs Bank FD)

बैंक एफडी :

पिछले कुछ दिनों में लगभग सभी तरह के प्राइवेट और सरकारी दोनों ही तरह के बैंकों के द्वारा फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट को बढ़ा दिया गया है। HDFC बैंक मौजूदा वक्त में अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3 फीसदी से लेकर 7.10 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। वहीं ऐक्सिस बैंक अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी से लेकर 7.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। जबकि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने ग्राहकों को 3 फीसदी से लेकर 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। (PPF vs Bank FD)