Alphonso Mangoes : धांसू ऑफर! अब घर बैठे क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदें अल्फांसो आम, भुगतान प्रक्रिया भी काफी आसान, जाने नई स्कीम...
Alphonso Mangoes : Dhansu offer! Now buy Alphonso mangoes on EMI from credit card sitting at home, the payment process is also very easy, know the new scheme... Alphonso Mangoes : धांसू ऑफर! अब घर बैठे क्रेडिट कार्ड से EMI पर खरीदें अल्फांसो आम, भुगतान प्रक्रिया भी काफी आसान, जाने नई स्कीम...




Alphonso Mangoes on EMI:
नया भारत डेस्क : गर्मी ने दस्तक दे दी है, ऐसे में अब आम फलों का सीजन चालू हो गया है. अपने खास स्वाद के लिए दुनिया भर में मशहूर अल्फांसो आम के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी को देखते हुए पुणे के एक कारोबारी ने फलों के राजा को खरीदने के लिए ग्राहकों को आसान मासिक किस्तों (EMI) की अनूठी सुविधा पेश की है. महाराष्ट्र के देवगढ़ और रत्नागिरि में पैदा होने वाले अल्फांसो को हापुस आम के नाम से भी जाना जाता है. आम की तमाम किस्मों में अल्फांसो को सबसे अच्छा माना जाता है. लेकिन अपने बेहतरीन स्वाद और कम उत्पादन की वजह से इसके दाम अक्सर आम लोगों की पहुंच से बाहर ही रहते हैं. (Alphonso Mangoes on EMI)
800 से 1300 रुपये दर्जन बिकता है अल्फांसो आम :
इस साल भी अल्फांसो आम खुदरा बाजार में 800 रुपये से 1,300 रुपये प्रति दर्जन के भाव पर बिक रहा है. ऐसी स्थिति में आम लोगों तक इस खास आम का स्वाद पहुंचाने के लिए गौरव सनस नाम के कारोबारी एक अनूठी पेशकश लेकर आए हैं. वह अल्फांसो को अब किसी महंगे इलेक्ट्रॉनिक सामान की तरह आसान मासिक किस्त यानी ईएमआई पर भी बेचने को तैयार हैं. (Alphonso Mangoes on EMI)
EMI पर खरीदें फलों के राजा अल्फांसो :
सनस ने कहा, बिक्री शुरू होते ही अल्फांसो (Alphonso) के दाम बहुत ऊपर जा चुके हैं. ऐसी स्थिति में अगर अल्फांसो को भी ईएमआई (EMI) पर दिया जाए तो हर कोई इसका स्वाद ले सकता है. फल कारोबार से जुड़ी फर्म गुरुकृपा ट्रेडर्स एंड फ्रूट प्रोडक्ट्स के सनस का दावा है कि पूरे देश में ईएमआई पर आम बेचने वाला पहला प्रतिष्ठान उनका है. (Alphonso Mangoes on EMI)
3,6 और 12 महीनों की किस्तों में खरीदें आम :
उन्होंने कहा, हमने सोचा कि अगर फ्रिज, एसी और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को ईएमआई पर खरीदा जा सकता है तो फिर आम को क्यों नहीं? इस तरह हर कोई इस आम को खरीद सकता है. कोई भी व्यक्ति EMI पर मोबाइल फोन खरीदने की ही तरह उनकी दुकान से अल्फांसो को किस्त पर खरीद सकता है. इसके लिए ग्राहक के पास क्रेडिट कार्ड होना चाहिए और फिर खरीद मूल्य को 3, 6 या 12 महीनों की किस्तों में बदल दिया जाता है. (Alphonso Mangoes on EMI)
मिनिमम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी जरूरी :
हालांकि सनस की दुकान पर अल्फांसो को EMI पर खरीदने के लिए कम-से-कम 5,000 रुपये की खरीदारी करनी जरूरी है. उन्होंने दावा किया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए अब तक चार लोग आगे भी आ चुके हैं. इस तरह ईएमआई पर अल्फांसो की बिक्री का सफर शुरू हो चुका है. (Alphonso Mangoes on EMI)