EPFO: अगर आप भी है PF खाता धारक तो फ्री में सरकारी कर्मचारियों को मिल रही है 7 लाख रुपये, बस करना होगा ये छोटा सा काम...

EPFO: If you are also a PF account holder then government employees are getting 7 lakh rupees for free, just have to do this small work... EPFO: अगर आप भी है PF खाता धारक तो फ्री में सरकारी कर्मचारियों को मिल रही है 7 लाख रुपये, बस करना होगा ये छोटा सा काम...

EPFO: अगर आप भी है PF खाता धारक तो फ्री में सरकारी कर्मचारियों  को मिल रही है 7 लाख रुपये, बस करना होगा ये छोटा सा काम...
EPFO: अगर आप भी है PF खाता धारक तो फ्री में सरकारी कर्मचारियों को मिल रही है 7 लाख रुपये, बस करना होगा ये छोटा सा काम...

Government Scheme : 

 

अगर आपका भी पीएफ (PF) कटता है तो आपके पास मौका है 7 लाख रुपये का लाभ पाने अच्छा मौका है। दरअसल नौकरी वाले लोगों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की तरफ से कई तरह की सुविधाएं दी जाती है। इसी के तहत EPFO अपने खाते धारकों को पूरे 7 लाख रुपये का फायदा दे रहा है। आसानी से इस स्कीम का फायदा उठा सकते हैं। (Government Scheme)

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने खात धारकों से जल्द से ई-नॉमिनेशन (epfo e nomination) कराने की अपील की है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको 7 लाख रुपये का नुकसान हो सकता है। इसके लिए आपको केबल एक फॉर्म भरना होगा, जिसके बाद आप भी इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। खास बात यह है कि यह सुविधा ग्राहकों को फ्री में मिलती है। इसके लिए किसी भी तरह का योगदान नहीं देना होता है। (Government Scheme)

ईपीएफओ (EPFO) की ओर से जी गई जानकारी के मुताबिक, 'EPF के सभी सब्सक्राइबर इम्प्लॉइज डिपॉजिट लिंक्ड इंश्योरेंस स्कीम, 1976 (EDLI) के तहत कवर होते हैं। EDLI स्कीम के तहत हर EPF अकाउंट पर 7 लाख रुपये तक का फ्री इंश्योरेंस कवर मिलता है। आपको बता दें कि अगर बिना किसी नॉमिनेशन के ही सदस्य की मौत हो जाती है तो क्लेम को प्रोसेस करना कठिन हो जाता है। (Government Scheme)

आइए जानते हैं कि आप ऑनलाइन माध्यम से कैसे नॉमिनेशन डिटेल्स भर सकते हैं।

ऐसे करा सकते हैं ई-नॉमिनेशन (epfo e nomination)

1-  आपको सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.epfindia.gov.in/ पर जाना होगा।

2- यहां आपको सबसे पहले ‘Services’ ऑप्शन पर क्लिक करना है।

3- इसके बाद में आपको यहां ‘For Employees’ पर क्लिक करना है।

4- अब ‘मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस (ओसीएस/ओटीसीपी) पर क्लिक करें।

5- अब यूएएन और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।

6- इसके बाद में ‘मैनेज’ टैब में ‘ई-नॉमिनेशन’ सिलेक्ट करें।

7- इसके बाद स्क्रीन पर ‘प्रोवाइड डिटेल्स’ टैब आएगा, ‘सेव’ पर क्लिक करें।

8- फैमिली डिक्लेरेशन अपडेट करने के लिए ‘यस’ पर क्लिक करें।

9- अब ‘एड फैमिली डिटेल्स’ पर क्लिक करें. एक से ज्यादा नॉमिनी भी ऐड किए जा सकते हैं।

10- किस नॉमिनी के हिस्से में कितना अमाउंट आएगा, इसकी घोषणा के लिए ‘नॉमिनेशन डिटेल्स’ पर क्लिक करें. डिटेल्स डालने के बाद ‘सेव' करें।

11- ईपीएफ नॉमिनेशन’ पर क्लिक करें।

13- ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘ई-साइन’ पर क्लिक करें. ओटीपी आधार के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा।

14- ओटीपी को निर्धारित स्पेस में डालकर सब्मिट पर क्लिक करें। (Government Scheme)