Toyota Taisor : टोयोटा की ये SUV मचाएगी तहलक! अप्रैल महीने में इस दिन होगी लांच, जाने इंटीरियर, फीचर्स और कीमत...

Toyota Taisor: This SUV of Toyota will create a stir! It will be launched on this day in April, know the interior, features and price... Toyota Taisor : टोयोटा की ये SUV मचाएगी तहलक! अप्रैल महीने में इस दिन होगी लांच, जाने इंटीरियर, फीचर्स और कीमत...

Toyota Taisor : टोयोटा की ये SUV मचाएगी तहलक! अप्रैल महीने में इस दिन होगी लांच, जाने इंटीरियर, फीचर्स और कीमत...
Toyota Taisor : टोयोटा की ये SUV मचाएगी तहलक! अप्रैल महीने में इस दिन होगी लांच, जाने इंटीरियर, फीचर्स और कीमत...

Toyota Taisor :

'

नया भारत डेस्क : टोयोटा टेजर की इंडियन मार्केट में जल्द ही लॉन्चिंग होने जा रही है. कंपनी ने लॉन्चिंग डेट का भी खुलासा कर दिया है. भारतीय बाजार में टोयोटा टेजर 3 अप्रैल को पेश होगी. टोयोटा की ये कार मारुति सुजुकी फ्रोंक्स की तर्ज पर बनी है. यहां देखिए इस कार की संभावित कीमत से लेकर फीचर्स के बारे में सभी जानकारी. (Toyota Taisor)

इस बार टोयोटा किर्लोस्कर मोटर मारुति फ्रॉन्क्स पर बेस्ड SUV लाने की तैयारी में है. मारुति सुजुकी बलेनो और अर्टिगा जैसी कारें टोयोटा को देती है. टोयोटा बलेनो को ग्लैंजा और अर्टिगा को रूमियन के नाम से बेचती है. इससे पहले विटारा ब्रेजा को टोयोटा अर्बन क्रूजर के नाम से बेचती थी. टोयोटा लोकप्रिय एमपीवी इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री करती है, जबकि मारुति इसे इनविक्टो के नाम से बेचती है. (Toyota Taisor)

दोनों कंपनियों ने साथ मिलकर एक मिड-साइज एसयूवी भी बनाई है. आप इसे मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर के नाम से जानते हैं. फ्रॉन्क्स पर बेस्ड टोयोटा टेजर को हल्के बदलाव के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. इसमें नया ग्रिल, नए सिरे से डिजाइन किए हेडलैंप और टेललैंप और बंपर मिल सकते हैं. (Toyota Taisor)

डिजाइन और डायमेंशन

मारुति फ्रोंक्स कार निर्माता के सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल बलेनो पर आधारित है. पिछले साल लॉन्च हुई फ्रोंक्स एसयूवी से प्रेरित स्टाइल और फीचर्स के साथ हैचबैक के एक बोल्ड वर्जन नजर आती है. उम्मीद है कि लोगो और नाम बैज में बदलाव को छोड़कर, टोयोटा अधिकांश डिजाइन एलीमेंट को बरकरार रखेगी. अर्बन क्रूजर टैसर के ग्रिल, बम्पर और अलॉय डिजाइन जैसे कुछ एलीमेंट फ्रोंक्स से थोड़े अलग होने की उम्मीद है. (Toyota Taisor)

इंटीरियर और फीचर्स

अर्बन क्रूजर टैजर का इंटीरियर भी फ्रोंक्स जैसा ही होगा. मारुति एसयूवी में 9 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 360 डिग्री कैमरा और हेड-अप डिस्प्ले (HuD) जैसे फीचर्स हैं. फीचर लिस्ट में वायरलेस चार्जिंग, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले और लेदर्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो ये फ्रांक्स की तरह 6 एयरबैग, एबीडी के साथ ईबीडी, ईएसपी, हिल असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर के साथ आ सकती है. (Toyota Taisor)

Fronx से बढ़कर मिलेगी वारंटी?

टोयोटा टेजर के लिए 1 लाख किमी/3 साल की वारंटी दी जा सकती है. दूसरी तरफ, मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर केवल 40,000 किमी/2 साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है. मारुति फ्रॉन्क्स में कई इंजन ऑप्शन मिलते हैं. इनमें 1.2 लीटर डुअल-जेट डुअल VVT पेट्रोल और 1.0 लीटर टर्बो बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन ऑप्शन शामिल हैं. 1.2 लीटर इंजन में 5 स्पीड मैनुअल या 5 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है. वहीं 1.0 लीटर इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन आते हैं. (Toyota Taisor)

Toyota Taisor का सीएनजी वर्जन?

फिलहाल, यह साफ नहीं है कि टोयोटा टेजर को सीएनजी किट के साथ भी पेश किया जाएगा या नहीं. बता दें कि मारुति फ्रॉन्क्स में सीएनजी वर्जन आता है. फ्रॉन्क्स के 1.2 लीटर डुअल-जेट डुअल VVT पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ सीएनजी किट मिलती है. सीएनजी मॉडल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ खरीदा जा सकता है. (Toyota Taisor)

मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स की एक्स-शोरूम कीमत 7.51 लाख रुपये से शुरू होती है. हालांकि, टोयाटा टेजर की कीमत का खुलासा लॉन्च के दौरान ही किया जा सकता है. अपकमिंग एसयूवी के ट्रिम और इंजन ऑप्शन के आधार पर कीमत तय हो सकती है. इसके बाद ही मालूम चलेगा कि टेजर की असली टक्कर कौन-कौन सी एसयूवी कारों से होगी. (Toyota Taisor)