Business Ideas: इस फसल की खेती से किसान हो रहे हैं मालामाल.... हर साल होगी लाखों की आमदनी, जानिए कैसे करें शुरू... .

Business Ideas: Farmers are getting rich from the cultivation of this crop.... Every year there will be income of lakhs, know how to start... Business Ideas: इस फसल की खेती से किसान हो रहे हैं मालामाल.... हर साल होगी लाखों की आमदनी, जानिए कैसे करें शुरू...

Business Ideas: इस फसल की खेती से किसान हो रहे हैं मालामाल.... हर साल होगी लाखों की आमदनी, जानिए कैसे करें शुरू...

 .
Business Ideas: इस फसल की खेती से किसान हो रहे हैं मालामाल.... हर साल होगी लाखों की आमदनी, जानिए कैसे करें शुरू... .

Green Chilli Farming :

 

नया भारत डेस्क :  बदलती दुनिया में खेती का स्वरूप भी बदल गया है. आज खेती केवल दो जून की रोटी का इंतजाम करने वाला जरिया नहीं रह गई है, बल्कि खेतों में कामयाबी की फसल तैयार हो रही है. अगर आप नौकरी से तंग आ गए हैं। अपने जीवन में कुछ नया काम करके मोटी कमाई करना चाहते हैं, तो आप खेती की ओर रूख कर सकते हैं। वैसे भी आज कल के युवा अच्छे कॉलेज से पढ़कर खेती की तरफ मुड़ रहे हैं और बंपर कमाई कर रहे हैं। ऐसे ही मिर्च की खेती (Green Chilli Farming) से भी मोटी कमाई की जा सकती है। यह स्वाद में भले ही तीखी होती है लेकिन इससे होने वाली कमाई आपकी जिंदगी में मिठास घोलने का काम करेगी। (Green Chilli Farming)

मिर्च की खेती से आप 9-10 महीने में ही 12 लाख रुपये तक का मुनाफा (profit in Green Chilli Farming) कमा सकते हैं। मिर्च की खेती करना बेहद फायदे का सौदा साबित हो सकता है। इसकी वजह ये है कि हमेशा इसकी मांग बनी रहती है। कभी कोई ऐसा सीजन नहीं है कि मिर्च नहीं बिकता। मिर्च का तीखा होना भी जरूरी है। तभी इसके अच्छे दाम भी मिलते हैं। (Green Chilli Farming)

देश में मिर्च की खेती :

भारत में हरी और लाल दोनों प्रकार की मिर्च की खेती की जाती है। यहां के मौसम में हर मौसम में मिर्च की खेती होती है। निर्यात के मामले में भारत एक बड़ा मिर्च निर्यातक देश है। लिहाजा हमेशा बाजार में इसकी मांग बनी रहती है। इसकी खेती के लिए किसानों के पास महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए। मिर्च की खेती करने में आपको कई बातों का ध्यान रखना होता है, जैसे खेत में मिट्टी का चयन, सिंचाई कैसे करें और खाद समेत कई बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यह नकदी फसल है। जिससे किसानों की अच्छी कमाई हो जाती है। (Green Chilli Farming)

कितनी आएगी लागत :

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक हेक्टेयर की करें तो करीब 7-8 किलो मिर्च के बीज की जरूरत होगी। आपको ये बीच 20,000 से 25,000 रुपये तक मिल सकते हैं। हाइब्रिड बीज का खर्च तो 35,000 से 40,000 रुपये तक जा सकता है। अगर हाइब्रिड मगधीरा बीज लगाए जो करीब 40,000 रुपये के पड़े। वहीं खेत में आपको मल्चिंग करनी होगी, खाद डालनी होगी, सिंचाई, उर्वरक, कीटनाशक, हार्वेस्टिंग, मार्केटिंग सब करना होगा। एक हेक्टेयर में आपको बीज से लेकर तमाम तरह के खर्चे करने में करीब 2.5-3 लाख रुपये तक खर्च आ जाता है। (Green Chilli Farming)

कितनी होगी कमाई :

मगधीरा हाइब्रिड मिर्च एक हेक्टेयर में करीब 250-300 क्विंटल तक पैदावार हो सकती है। बाजार में मिर्च का भाव अलग-अलग समय में 30 रुपये से लेकर 80 रुपये तक हो सकता है। अगर 50 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिर्च बिक जाती है। ऐसे में 300 क्विंटल मिर्च करीब 15 लाख रुपये की हो जाएगी। यानी एक हेक्टेयर में करीब 12 लाख रुपये का मुनाफा। मिर्च की खेती में मुनाफा होता देख बहुत से लोग इसकी खेती में हाथ आजमा रहे हैं। (Green Chilli Farming)