Punch EV: Tata Punch EV की भारत में बुकिंग शुरू, 21 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक, जबरदस्त है रेंज...

Punch EV: Booking of Tata Punch EV has started in India, you can book it for Rs 21 thousand, the range is tremendous... Punch EV: Tata Punch EV की भारत में बुकिंग शुरू, 21 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक, जबरदस्त है रेंज...

Punch EV: Tata Punch EV की भारत में बुकिंग शुरू, 21 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक, जबरदस्त है रेंज...
Punch EV: Tata Punch EV की भारत में बुकिंग शुरू, 21 हजार रुपये में कर सकते हैं बुक, जबरदस्त है रेंज...

Tata Punch EV  : 

 

नया भारत डेस्क : टाटा इलेक्ट्रिक पंच SUV ने भारत में दस्तक दे दी है। टाटा मोटर्स ने acti.ev आर्किटेक्चर लॉन्च कर दिया है। Punch EV को इसी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इस प्लेटफॉर्म पर बनने वाली यह पहली इलेक्ट्रिक कार है। इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। अगर आप भी Punch.ev लेना चाहते हैं तो 21 हजार रुपए का टोकन अमाउंट देकर इसे बुक कर सकते हैं। डीलरशिप और ऑनलाइन दोनों प्लेटफॉर्म से इस कार को बुक कर सकते हैं। acti.ev के तहत बनी पंच ईवी की सबसे बड़ी खूबियां पावरट्रेन, चेसिस, इलेक्ट्रिकल आर्किटेक्चर और क्लाउड आर्किटेक्चर है। सबसे खास बात कि पंच ईवी को सनरूफ ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। (Tata Punch EV)

टाटा पंच ईवी में फीचर्स

LED हेडलैंप, स्मार्ट डिजिटल DRLs, 6 एयरबैग्स, क्रूज कंट्रोल, फ्रंट फॉग लैंप, हरमन का 17.78 cm इंफोटेनमेंट, एंड्राइड ऑटो और एपल कारप्ले, सनरूफ ऑप्शन, R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एयर प्योरीफायर, AQI डिस्प्ले, ऑटो फोल्ड ORVM, 17.78 cm डिजिटल कॉकपिट ,हरमन 26.03 cm एचडी इंफोटेनमेंट, डुअल टोन बॉडी कलर, 360º कैमरा सराउंड व्यू मिरर, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर,वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स, वायरलेस स्मार्ट फोन चार्जर जैसे फीचर्स से इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को कंपनी ने लैस किया है। (Tata Punch EV)

Tata Punch EV की रेंज और पावर

इलेक्ट्रिक पंच एक बार फुल चार्ज होने पर 300 किलोमीटर से लेकर 600 किलोमीटर तक की रेंज देगी। ये प्लेटफॉर्म AC चार्जिंग के लिए 7.2kW से 11kW तक के ऑन बोर्ड चार्जर सपोर्ट और DC फास्ट चार्जिंग के लिए 150kW के चार्जर को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है। दावा है कि टाटा पंच इलेक्ट्रिक सिर्फ 10 मिनट की फास्ट चार्जिंग में 100 किमी तक की रेंज दे सकती है। (Tata Punch EV)

टाटा पंच की सेफ्टी और कीमत

लेटेस्ट आर्किटेक्चर पर बनी टाटा पंच ईवी ग्लोबल NCAP और भारत NCAP सेफ्टी प्रोटोकॉल्स को फॉलो करने वाली कार है। कार को ADAS level 2 सेफ्टी फीचर्स के साथ कंपनी उतारेगी। लोबल एनसीएपी कार क्रैश टेस्ट में इस कार को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इसमें केबिन स्पेस और स्टोरेज काफी शानदार है। कीमत की बात करें तो अभी अभी टाटा मोटर्स ने सिर्फ पंच इलेक्ट्रिक की डिटेल्स की जानकारी ही दी है। इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। (Tata Punch EV)