Poco M6 5G India Launch : 22 दिसंबर को मार्केट में तहलका मचाने लॉन्च होगा Poco का यह शानदार 5G फोन, मिलेंगे कई तगड़े फीचर, जाने कीमत...

Poco M6 5G India Launch: This great 5G phone of Poco will be launched on 22nd December to create a stir in the market, many strong features will be available, know the price... Poco M6 5G India Launch : 22 दिसंबर को मार्केट में तहलका मचाने लॉन्च होगा Poco का यह शानदार 5G फोन, मिलेंगे कई तगड़े फीचर, जाने कीमत...

Poco M6 5G India Launch : 22 दिसंबर को मार्केट में तहलका मचाने लॉन्च होगा Poco का यह शानदार 5G फोन, मिलेंगे कई तगड़े फीचर, जाने कीमत...
Poco M6 5G India Launch : 22 दिसंबर को मार्केट में तहलका मचाने लॉन्च होगा Poco का यह शानदार 5G फोन, मिलेंगे कई तगड़े फीचर, जाने कीमत...

Poco M6 5G India Launch :

 

नया भारत डेस्क : पोको ने आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि फोन 22 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। पोको एम6 प्रो 5जी पेश होने से पहले यह पोको 5जी सीरीज का दूसरा फोन है। यह फोन फिलहाल चुनिंदा बाजारों में बिक्री पर है। पोको ने एक्स की लॉन्च डेट के साथ एक टीजर जारी किया है। बता दें, यह एक बजट स्मार्टफोन होगा जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आएगा। (Poco M6 5G India Launch)

gizmochina की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह फोन Redmi 13C 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा। पोको M6 5G, जिसे मॉडल नंबर 23128PC33I और आंतरिक कोडनेम ‘air_p’ के साथ सार्वजनिक प्रमाणन में देखा गया था, मीडियाटेक डाइमेंशन 6100+ SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। (Poco M6 5G India Launch)

यदि यह रीब्रांडेड Redmi 13C 5G है, तो Poco M6 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच LCD डिस्प्ले होगा। इसमें 50MP प्राइमरी सेंसर और सेकेंडरी डेप्थ सेंसर वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप होगा। इसमें 5,000mAh की बैटरी होगी जो 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। यह MIUI 14 पर आधारित एंड्रॉइड 13 पर चल सकता है। फोन के साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने की उम्मीद है। बॉक्स में USB-C पोर्ट से लैस 10W चार्जर शामिल होगा। (Poco M6 5G India Launch)

पोको पहले ही भारत में Poco M6 Pro 5G लॉन्च कर चुका है। स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 SoC, 6.79-इंच FHD+ डिस्प्ले और 5,000mAh की बैटरी द्वारा संचालित है। पोको भी पोको एम6 प्रो 4जी वेरिएंट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। यह स्मार्टफोन इंडोनेशिया में पहले से ही प्रमाणित है। (Poco M6 5G India Launch)