Free Electricity Bill: बिजली बिल का टेंशन ख़त्म! महज ₹296 खर्च पर जिंदगीभर Free में जलेगी लाइट...
Free Electricity Bill: The tension of electricity bill is over! By spending only ₹ 296, the light will be on for free for life... Free Electricity Bill: बिजली बिल का टेंशन ख़त्म! महज ₹296 खर्च पर जिंदगीभर Free में जलेगी लाइट...




Free Electricity Bill:
नया भारत डेस्क : बिजली का बिल बढ़ने से लोग परेशान हो जा रहे है. बिजली का बिल से आम लोग को परेशानियो का सामना करना पड़ता है. हर महीने लोगों को बिजली का बिल भरने के लिए कई हजार ज्यादा खर्च करने पड़ते हैं. इस डिवाइस को ग्राहक सिर्फ 296 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. हम जिस डिवाइस की बात कर रहे है उसका नाम है Goodsmaze Solar Interaction Wall Lamp Solar Light Set. ये एक सोलर पावर्ड एलईडी लाइट है. (Free Electricity Bill)
इस डिवाइस की खासियत
सोलर पावर्ड लाइट को बस आपको ऐसी जगह पर लगाना होता है जहां पर सूरज की रोशनी आती है. इसमें लगे हुए सोलर पैनल और बैटरी से ये खुद ही पावर जेनरेट करती है साथ ही साथ इसे स्टोर भी कर लेती है. इस एलईडी लाइट की से बड़ी खासियत यही है कि इसे जलाने के लिए ना तो आपको इसे ऑन करना पड़ता है और ना ही इसे किसी तरह की पावर मुहैय्या करवानी पड़ती है. अलग-अलग वेबसाइट्स पर इसकी कीमत भी अलग-अलग रहती है. इसका डिजाइन बेहद शानदार होता है और ये एलईडी लाइट पोर्टेबल रहती है जिसकी बदौलत आप आसानी से इसे कहीं पर भी ले जा सकते हैं. (Free Electricity Bill)