Bank Loan EMI : बड़ी खुशखबरी! अब लोन की ईएमआई बाउंस होने पर मिलेगा 7 दिन का एक्स्ट्रा टाइम, RBI ने EMI भरने वालों को दी बड़ी राहत...

Bank Loan EMI: Great news! Now in case of bounce of loan EMI, you will get 7 days extra time, RBI has given big relief to those paying EMI... Bank Loan EMI : बड़ी खुशखबरी! अब लोन की ईएमआई बाउंस होने पर मिलेगा 7 दिन का एक्स्ट्रा टाइम, RBI ने EMI भरने वालों को दी बड़ी राहत...

Bank Loan EMI : बड़ी खुशखबरी! अब लोन की ईएमआई बाउंस होने पर मिलेगा 7 दिन का एक्स्ट्रा टाइम, RBI ने EMI भरने वालों को दी बड़ी राहत...
Bank Loan EMI : बड़ी खुशखबरी! अब लोन की ईएमआई बाउंस होने पर मिलेगा 7 दिन का एक्स्ट्रा टाइम, RBI ने EMI भरने वालों को दी बड़ी राहत...

Bank Loan EMI :

 

नया भारत डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंकों और नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) द्वारा ‘पेनल इंटरेस्ट’ (Penal Interest) को अपना राजस्व बढ़ाने के माध्यम के रूप में इस्तेमाल करने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई है. केंद्रीय बैंक ने इस बारे में संशोधित नियम जारी किए हैं. नए नियमों के तहत लोन भुगतान में चूक के मामले में अब बैंक संबंधित ग्राहक पर सिर्फ उचित’ पेनल चार्जेज (Penal Charges) ही लगा सकेंगे. (Bank Loan EMI)

रिजर्व बैंक ने कहा है कि आने वाले समय में यानी जनवरी 2024 से लोन लेने वाले ग्राहकों को एक हफ्ते का ग्रेस पीरियड दिया जाएगा। जिसका मतलब ये हुआ आपकी EMI अगर बाउंस हो गई है तो एक हफ्ते तक घबराने की जरूरत नहीं है। आपके पास 7 दिन का पर्याप्त समय होगा उस EMI के अमाउंट को भरने का। (Bank Loan EMI)

इस खबर के बाद आंकड़ों के अनुसार दो से तीन करोड़ ग्राहकों को फायदा सीधे तौर पर होगा और ये नियम सभी बैंकों के साथ एनबीएफसी पर भी लागू होगा। अभी तक अमूमन देखा जाता था कि EMI की डेट अगर निकल जाती थी यानी बाउंस हो जाती थी तो भारी भरकम पेनल्टी बैंकों की तरफ से ग्राहकों पर लगा दी जाती थी। यानी कोई भी ग्रेस पीरियड बैंक की तरफ से नहीं मिलता था। जिसकी वजह से ग्राहकों को समस्या का सामना करना पड़ता था। (Bank Loan EMI)

लेकिन अब आने वाले समय में ये सारे नियम बदलने वाले हैं। हालांकि आरबीआई की तरफ से इसके लिए एक निश्चित डेट नहीं बताई गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है 1 जनवरी 2024 से इसको लागू किया जा सकता है। वैसे भी आरबीआई इस समय बैंकों पर अपनी कड़ी नजर बनाए हुए है। कई बड़े बैंकों पर आरबीआई की तरफ से एक्शन लिया गया है। कम से कम 20 बैंक इस समय आरबीआई की एक्शन लिस्ट में शामिल हैं। यानी आने वाले समय में कई और एक्शन देखने को मिल सकते हैं। (Bank Loan EMI)