LPG Price : इस राज्य के लोगों की हुई मौज! सरकार ने 500 रुपये सस्ता किया गैस सिलेंडर, अब इतनी हो गई कीमत...

LPG Price: People of this state had fun! Government made gas cylinder cheaper by Rs 500, now the price has become this much... LPG Price : इस राज्य के लोगों की हुई मौज! सरकार 500 रुपये सस्ता किया गैस सिलेंडर, अब इतनी हो गई कीमत...

LPG Price : इस राज्य के लोगों की हुई मौज! सरकार ने 500 रुपये सस्ता किया गैस सिलेंडर, अब इतनी हो गई कीमत...
LPG Price : इस राज्य के लोगों की हुई मौज! सरकार ने 500 रुपये सस्ता किया गैस सिलेंडर, अब इतनी हो गई कीमत...

LPG Price  :

 

नया भारत डेस्क : 27 अगस्त को एमपी में घोषणा की थी कि प्रदेश की महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेंगे। इसके बाद महिलाओं में खुशी की लहर थी। हालांकि यह पता नहीं चल पा रहा था कि सावन के महीने में गैस सिलेंडर कैसे 450 रुपए में मिलेंगे। महिलाएं गैस एजेंसी की चक्कर काट रही थीं। कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा कर दी है। गैस सिलेंडर लेने के बाद महिलाओं के खाते में रुपए आएंगे। (LPG Price)

लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही महिलाओं को ही योजना का लाभ मिलेगा। इन्हें हर महीने सिर्फ 450 रुपये में एक एलपीजी गैस सिलेंडर मिलेगा। साल में सिर्फ 12 सिलेंडर ही 450 में मिलेंगे। 1 सितंबर के बाद गैस भरवाने वाली महिलाओं के खातों में सीधे सब्सिडी राशि डाली जाएगी। यानि गैस के रेट कितने भी कम या ज्यादा क्यों न हों, बहनों को सिर्फ 450 रुपये ही चुकाने होंगे। आपको बता दें कि पिछले महीने ही मुख्यमंत्री ने इस योजना की घोषणा की थी। (LPG Price)

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव ने बताया कि अब सरकार, गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने वाली तेल कंपनियों से पात्र नामों पर मिले कनेक्शन की जानकारी इकट्ठा करेगी। जिन जगहों से महिलाओं ने लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरा था, उन्हीं जगहों में जाकर अब वे गैस सिलेंडर कनेक्शन, बैंक खाते आदि की जानकारी जमा करेंगी। सभी के आधार कार्ड नंबर हैं। (LPG Price)

उज्जवला योजना में जो लाभार्थी हैं, आधार कार्ड नंबर मैच होने पर लाड़ली बहनाएं तय हो जाएंगी। इन्हें अगले 15 दिनों में चिह्नित किया जाएगा। इस योजना से सरकार को सालभर में करीब 1200 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 1 करोड़ 31 लाख लाड़ली बहना हैं, वहीं, 82 लाख कनेक्शन उज्जवला योजना के हैं। (LPG Price)

उज्जवला योजना की अधिकांश हितग्राही लाड़ली बहना योजना के लिए पात्र हैं। उज्जवला गैस सिलेंडर पर केंद्र सरकार अभी 200 रुपए की सब्सिडी दे रही है। महिलाओं को अभी यह सिलेंडर 750 रुपए में मिल रहा है। अब मध्य प्रदेश सरकार इसे 450 रुपए में देगी तो राज्य को 300 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी डालना होगा। (LPG Price)