Poco C51 First Sale Start : 7 हज़ार रुपये से भी कम की कीमत पर मिल रहा है ये 7GB RAM वाला तगड़ा फोन, कैमरा और बैटरी भी काफी शानदार, ऑफर का जल्दी से उठायें फायदा...

Poco C51 First Sale Start: This strong phone with 7GB RAM is available at a price of less than 7 thousand rupees, camera and battery are also very good, take advantage of the offer quickly… Poco C51 First Sale Start : 7 हज़ार रुपये से भी कम की कीमत पर मिल रहा है ये 7GB RAM वाला तगड़ा फोन, कैमरा और बैटरी भी काफी शानदार, ऑफर का जल्दी से उठायें फायदा...

Poco C51 First Sale Start : 7 हज़ार रुपये से भी कम की कीमत पर मिल रहा है ये 7GB RAM वाला तगड़ा फोन, कैमरा और बैटरी भी काफी शानदार, ऑफर का जल्दी से उठायें फायदा...
Poco C51 First Sale Start : 7 हज़ार रुपये से भी कम की कीमत पर मिल रहा है ये 7GB RAM वाला तगड़ा फोन, कैमरा और बैटरी भी काफी शानदार, ऑफर का जल्दी से उठायें फायदा...

Poco C51 Sale Offer :

 

नया भारत डेस्क : अगर कोई नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए पोको C51 एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये फोन कम दाम में कई ऐसे फीचर्स देता है जो मिड-रेंज फोन में होते हैं. आज इस फोन को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. (Poco C51 Sale Offer)

पोको C51 को हाल ही में लॉन्च किया गया था, और इसे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी, और ग्राहकों को इसे लॉन्च डे प्राइज़ के तहत कम दाम में मिल जाएगा. इस फोन को आज पहली सेल में सिर्फ 7,799 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. फोन की सबसे खास बात इसका 6.52 इंच का डिस्प्ले और 7जीबी टर्बो रैम है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी फीचर्स… (Poco C51 Sale Offer)

Specification and Features :

स्पेसिफिकेशंस क तौर पर इस स्मार्टफोन में 6.52-इंच का HD+ वॉटरड्रॉप-स्टाइल नॉच डिस्प्ले दिया गया है. इसका अस्पेक्ट रेशियो 20:9 का है, और ये पीक ब्राइटनेस 400 निट्स के साथ आता है. इसमें पिक्सल डेंसिटी 296PPI और नाइट लाइट सपोर्ट मिलता है. पोको का ये नया फोन मीडियाटेक Helio G36 SoC पर काम करता है. यह डिवाइस डुअल सिम को सपोर्ट करता है जो Android 13 (Go Edition) पर चलेगा. (Poco C51 Sale Offer)

Poco C51 दो अलग-अलग कलर ऑप्शन्स, पावर ब्लैक और रॉयल ब्लू में आता है. पोको ने फोन को 4GB LPDDR4X रैम और 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज के साथ लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इसमें vRAM समेत 7GB तक रैम है. स्मार्टफोन को SD कार्ड के ज़रिए 1TB तक स्टोरेज को बढ़ाने का ऑप्शन मिलता है. कैमरे के तौर पर Poco C51 में एक डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और डेप्थ सेंसर शामिल है. (Poco C51 Sale Offer)

वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है. खास बात ये है कि पोको ने फ्रंट कैमरे में 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए सपोर्ट भी दिया है. पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की पॉवरफुल बैटरी दी गई है. वहीं कनेक्टिविटी के तौर पर फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS, एक माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और एक 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया हैं. (Poco C51 Sale Offer)