Tecno Spark Universe : 16 GB रैम और 32 MP के सेल्फी कैमरे के साथ तहलका मचाने आया TECNO SPARK 10 Pro, कीमत भी आपके बजट में, यहाँ देखें पूरा स्पेसिफिकेशन...

Tecno Spark Universe: TECNO SPARK 10 Pro created panic with 16 GB RAM and 32 MP selfie camera, the price is also in your budget, see here the complete specification… Tecno Spark Universe : 16 GB रैम और 32 MP के सेल्फी कैमरे के साथ तहलका मचाने आया TECNO SPARK 10 Pro, कीमत भी आपके बजट में, यहाँ देखें पूरा स्पेसिफिकेशन...

Tecno Spark Universe : 16 GB रैम और 32 MP के सेल्फी कैमरे के साथ तहलका मचाने आया TECNO SPARK 10 Pro, कीमत भी आपके बजट में, यहाँ देखें पूरा स्पेसिफिकेशन...
Tecno Spark Universe : 16 GB रैम और 32 MP के सेल्फी कैमरे के साथ तहलका मचाने आया TECNO SPARK 10 Pro, कीमत भी आपके बजट में, यहाँ देखें पूरा स्पेसिफिकेशन...

Tecno Spark Universe:

 

नया भारत डेस्क : भारत में लॉन्च हुआ टेक्नो स्पार्क 10. आपको बता दें कि इसे स्पार्क 9 सीरीज के सक्सेसर के तौर पर उतारा गया है. स्पार्क 10 यूनिवर्स ‘मेक इट बिग’ फिलॉसफी पर आधारित है. इसमें यूजर्स को एक ट्रेंडी डिजाइन तो देखने को मिलता ही है, साथ ही साथ इसमें अच्छे-खासे फीचर्स भी मिल जाते हैं. आपको बता दें कि टेक्नो स्पार्क यूनिवर्स में 4 स्मार्टफोन शामिल हैं जिनमें स्पार्क 10 प्रो, स्पार्क 10 5जी, स्पार्क 10 सी और स्पार्क 10 शामिल हैं. (Tecno Spark Universe)

कितनी होगी कीमत

इस सीरीज का पहला प्रोडक्ट स्पार्क 10 प्रो है जिसकी कीमत 12,499 रुपये है, टेक्नो स्पार्क 10 प्रो 15 हजार से कम कीमत वाले सेगमेंट में पहला और एकमात्र स्मार्टफोन है जो 128 जीबी रोम के साथ मेमोरी फ्यूजन टेक्नोलॉजी 2.1 के माध्यम से 16 जीबी रैम ऑफर करता है. इसमें एमपी अल्ट्रा-क्लियर फ्रंट कैमरा दिया गया है. (Tecno Spark Universe)

स्पेसिफिकेश और फीचर्स

स्पार्क 10 प्रो एएसडी मोड और 3डी एलयूटी तकनीक द्वारा सपोर्टेड एक धुआंधार 50 एमपी एआई कैमरा ऑफर करता है. इसमें यूजर्स को डुअल फ्लैशलाइट मिल जाती है जिससे 10 प्रो रात की फोटोग्राफी में जान डाल देता है. टेक्नो स्पार्क 10 प्रो की बिक्री 24 मार्च 2023 से आपके नजदीकी रिटेल टचप्वाइंट्स पर शुरू होगी. कीमत की बात की जाए तो इसे ग्राहक 12,499 रुपये में खरीद सकते हैं. (Tecno Spark Universe)

स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6.8 इंच की FHD स्क्रीन मिल जाती है जो यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के काम आती है. इस स्मार्टफोन में अल्ट्रा-हाई रेजोल्यूशन डिस्प्ले और DCI-P3 कलर के साथ मिलने से विजुअल एक्सपीरियंस काफी ज्यादा बेहतर हो जाता है. स्मूद एक्सपीरियंस के लिए 10 प्रो का डिस्प्ले 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट और 270 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है. अगर बात करें बैटरी की तो स्पार्क 10 प्रो में कंपनी ने 5000 एमएएच की धुआंधार बैटरी इस्तेमाल की है जो घंटों तक का बैकअप ऑफर करती है. इतना ही नहीं इस बैटरी के साथ ग्राहकों को 18 वॉट फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है जिससे ये बैटरी काफी तेजी से चार्ज हो जाती है. (Tecno Spark Universe)