Business Ideas : सालभर डिमांड और होगी धुआंधार कमाई! आज ही नौकरी के साथ शुरू करें ये शानदार बिजनेस...

Business Ideas: There will be demand and huge earnings throughout the year! Start this great business with a job today... Business Ideas : सालभर डिमांड और होगी धुआंधार कमाई! आज ही नौकरी के साथ शुरू करें ये शानदार बिजनेस...

Business Ideas : सालभर डिमांड और होगी धुआंधार कमाई! आज ही नौकरी के साथ शुरू करें ये शानदार बिजनेस...
Business Ideas : सालभर डिमांड और होगी धुआंधार कमाई! आज ही नौकरी के साथ शुरू करें ये शानदार बिजनेस...

Business Ideas from Home :

 

नया भारत डेस्क : आज कल बहुत से ऐसे बिजनेस हैं, जिसे आप नौकरी करते हुए भी कर सकते है, जिनमें हाथ अजमाया जा सकता है। यह ऐसे बिजनेस हैं, जिनमें बेहद कम निवेश के साथ शुरुआत की जा सकती है। जब आपकी कमाई बढ़ जाए तब उसका विस्तार कर सकते हैं। आज हम आपको ऐसे Business के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें सिर्फ 50,000 रुपये में शुरू किया जा सकता है। इनमें अगरबत्ती बनाने, अचार बनाने और टिफिन सर्विस जैसे कई बिजनेस शामिल हैं। आइये जानते हैं कुछ खास बिजनेस आइडियाज : (Business Ideas from Home)

अचार बनाने का बिजनेस :

अचार बनाने का बिजनेस आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं। इसमें शुरू में आपको 10,000 रुपये का निवेश करना होगा। इसमें आप एक महीने में कम से कम 30,000-3,500 रुपये मासिक और लाखों रुपये सालाना आराम से कमा सकते हैं। आप अचार को ऑनलाइन, थोक बाजार, रिटेल मार्केट या रिटेल चेन को बेच सकते हैं। (Business Ideas from Home)

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस :

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस आप अपने घर पर ही शुरू कर कर सकते हैं। अगरबत्ती बनाने में कई तरह की मशीनों का इस्तेमाल होता है। इनमें मिक्सचर मशीन, ड्रायर मशीन और मेन प्रोडक्शन मशीनें शामिल हैं। भारत में अगरबत्ती बनाने की मशीन की कीमत 35000 रुपये से 175000 रुपये तक है। इस मशीन से 1 मिनट में 150 से 200 अगरबत्ती तक बनाई जा सकती हैं। अगर आप अगरबत्ती हाथ से बनाते हैं तो 15,000 रुपये से कम में शुरुआत की जा सकती है। (Business Ideas from Home)

रॉ मैटेरियल :

अगरबत्ती बनाने के लिए सामग्री में गम पाउडर, चारकोल पाउडर, बांस, नर्गिस पाउडर, खुशबूदार तेल, पानी, सेंट, फूलों की पंखुड़ियां, चंदन की लकड़ी, जेलेटिन पेपर, शॉ डस्ट, पैकिंग मेटेरियल की जरूरत होगी। कच्चे माल की सप्लाई के लिए मार्केट के अच्छे सप्लायरों से संपर्क कर सकते हैं। (Business Ideas from Home)

सरकार कर रही है मदद : 

किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए केंद्र सरकार की कई स्कीम हैं। जिनके जरिए घर बैठे बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए 900 वर्ग फुट का एरिया होना जरूरी है। अचार तैयार करना, अचार सुखाना, अचार को पैक करने के लिए खुली जगह की जरूरत होती है। अचार लंबे समय तक खराब ना हो इसके लिए बेहद साफ सफाई के साथ इसे बनाया जाता है। (Business Ideas from Home)

टिफिन सर्विस बिजनेस : 

वहीं इस बिजनेस की घर की महिलाएं भी शुरू कर सकती हैं। इसे आप अपने घर से ही स्टार्ट कर सकते हैं। आपके लिए टिफिन सर्विस बिजनेस काफी मुनाफे वाला साबित हो सकता है। शुरुआती तौर पर 8000 से 10,000 रुपये में इसे शुरू किया जा सकता है। अगर आपका खाना लोगों को पसंद आता है तो आप हर महीने 1 से 2 लाख रुपये तक कमा सकते हैं। आजकल कई महिलाएं घर से ही इस बिजनेस को कर रहीं हैं और अच्छी कमाई कर रही हैं। इसकी मार्केटिंग सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए आसानी से कर सकते हैं। फेसबुक और इंस्टाग्राम पर बाकायदा पेज बना सकते हैं। (Business Ideas from Home)