7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! साल के अंत में कर्मचारियों के बकाया डीए और फिटमेंट फैक्टर में होगी बढ़ोतरी,जानिए कब होगा ऐलान...
7th Pay Commission: Great news for central employees! At the end of the year, there will be an increase in the outstanding DA and fitment factor of the employees, know when it will be announced... 7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! साल के अंत में कर्मचारियों के बकाया डीए और फिटमेंट फैक्टर में होगी बढ़ोतरी,जानिए कब होगा ऐलान...




7th Pay Commission :
नया भारत डेस्क : केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए बेहद खास प्लान किया है.केंद्रीय कर्मचारियों को एक बार फिर साल के अंत में बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. बीते सितंबर महीने में ही कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी की गई थी. जिसके बाद महंगाई भत्ता 34 से बढ़कर 38% हो गया था. अब कर्मचारियों को उनके बकाया डीए, फिटमेंट फैक्टर में मंजूरी की मांग पूरी होने की उम्मीद है. साल 2022 के अंत में सरकार केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है. कर्मचारियों को उम्मीद है कि साल खत्म होती सरकार उनकी मांगों पर रातभर बड़ा फैसला कर सकती है. इनमें 18 महीने का बकाया डीए फिटमेंट फैक्टर सहित अन्य कई मांग जुड़े हुए हैं. (7th Pay Commission)
कई दौर की बातचीत हो चुकी :
केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से कोरोना काल में रोके गए उनके 18 महीने के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और पेंशनभोगियों को मिलने वाले डीआर (Dearness Relief) के भुगतान की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही कर्मचारियों की दूसरी मांग फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस संबंध में सरकार संबंधित विभागों के साथ कई दौर की बातचीत कर चुकी है और जल्द इस पर बड़ा ऐलान किया जा सकता है. हालांकि, सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक टिप्पणी या बयान जारी नहीं किया गया है. (7th Pay Commission)
DA एरियर और फिटमेंट फैक्टर पर फैसला संभव :
अगर सरकार इन दोनों मांगों पर कोई फैसला लेती है, तो यह केंद्रीय कर्मचारियों के लिए दोहरी खुशी होगी. खबरों की मानें तो केंद्रीय कर्मचारियों को भी उम्मीद है कि वित्त मंत्रालय उन्हें अगले साल का इंतजार नहीं कराएगा और दिसंबर के आखिर तक उनकी मांगों पर फैसला ले सकता है. ऐसा होने पर कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा. गौरतलब है कि इस फैक्टर का केंद्रीय कर्मियों को मिलने वाले वेतन में अहम रोल होता है. यह कर्मचारी के भत्तों के अलावा उनकी बेसिक सैलरी (Base-Pay) और फिटमेंट फैक्टर के आधार पर तय किया जाता है. (7th Pay Commission)
इतना बकाया है महंगाई भत्ता :
केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 18 महीनों का महंगाई भत्ता देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ने के चलते होल्ड कर दिया गया था. ये DA जनवरी 2020 से जून 2021 तक का पेंडिंग है. अब जबकि कोरोना का प्रकोप थम चुका है और इससे जुड़ी पाबंदियों को भी हटा लिया गया है, तो ऐसे में कर्मचारियों को अपना बकाया डीए मिलने की आस बढ़ गई है. ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार इन कर्मचारियों को डीए एरियर की राशि उनके सैलरी बैंड के अनुसार मिलेगी. (7th Pay Commission)
Fitment को लेकर ये मांग :
केंद्रीय कर्मचारियों का वेतन तय करने में Fitment Factor की भूमिका होती है और बढ़ोतरी से सैलरी में भी वृद्धि देखने को मिलती है. फिलहाल, यह 2016 से 2.57 गुना दिया जा रहा है, लेकिन केंद्रीय कर्मी इसे बढ़ाकर 3.68 गुना किए जाने की मांग कर रहे हैं. अगर सरकार इस मांग पर विचार करती है, तो फिर कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी. आखिरी बार जब इस फैक्टर को बढ़ाया गया थी. (7th Pay Commission)