Relief from inflation : महंगाई से मिली लोगों को राहत! जानिये यह आपके काम का अपडेट....

Relief from inflation: People got relief from inflation! Know this update of your work.... Relief from inflation : महंगाई से मिली लोगों को राहत! जानिये यह आपके काम का अपडेट....

Relief from inflation : महंगाई से मिली लोगों को राहत! जानिये यह आपके काम का अपडेट....
Relief from inflation : महंगाई से मिली लोगों को राहत! जानिये यह आपके काम का अपडेट....

Relief from inflation :

 

नया भारत डेस्क : पिछले कुछ दिनों से लगातार महंगाई बढ़ती जा रही थी। अब एक रिपोर्ट के अनुसार लोगों को महंगाई से राहत मिली है। सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि खुदरा मुद्रास्फीति दोनों तरफ 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 4 प्रतिशत पर बनी रहे ताकि महंगाई पर लगाम लगे। आइये जानते हैं इस बारे में विस्तार से इस खबर में। (Relief from inflation)

आम जनता को महंगाई के मोर्चे पर मामूली राहत मिली है। (inflation Down)जनवरी के बाद फरवरी महीने में भी महंगाई मामूली कमी आई है। (Retail inflation in February)मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, खुदरा महंगाई दर फरवरी में पिछले महीने की तुलना में मामूली गिरकर 5.09 फीसदी पर रही। (Relief from inflation)

जनवरी में यह थी मुद्रास्फीति की दर


उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित मुद्रास्फीति जनवरी में 5.1 प्रतिशत और फरवरी 2023 में 6.44 प्रतिशत थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, फरवरी में फूड बास्केट में खुदरा मुद्रास्फीति 8.66 प्रतिशत थी, जो पिछले महीने के 8.3 प्रतिशत से मामूली अधिक थी। सरकार ने भारतीय रिजर्व बैंक को यह सुनिश्चित करने का काम सौंपा है कि खुदरा मुद्रास्फीति दोनों तरफ 2 प्रतिशत के मार्जिन के साथ 4 प्रतिशत पर बनी रहे। पिछले महीने, केंद्रीय बैंक (Central bank) ने सीपीआई मुद्रास्फीति (inflation)5 पर रहने का अनुमान लगाया था। (Relief from inflation)

औद्योगिक उत्पादन में हुई इतनी बढ़ोतरी


भारत का औद्योगिक उत्पादन जनवरी, 2024 में 3.8 प्रतिशत बढ़ा है। मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आधार पर मापा जाने वाला औद्योगिक उत्पादन जनवरी, 2023 में 5.8 प्रतिशत बढ़ा था। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘भारत का औद्योगिक उत्पादन सूचकांक जनवरी, 2024 में 3.8 प्रतिशत बढ़ा है। (Relief from inflation)

जानिये इन आंकड़ों को 


 राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (National Statistical Office) के आंकड़ों के मुताबिक, जनवरी, 2024 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 3.2 प्रतिशत बढ़ा, जो एक साल पहले इसी महीने में 4.5 प्रतिशत बढ़ा था। समीक्षाधीन अवधि में खनन उत्पादन की वृद्धि 5.9 प्रतिशत और बिजली उत्पादन की 5.6 प्रतिशत रही। (Relief from inflation)