India Post Postal Life Insurance : भारतीय डाक में लाइफ इंश्योरेंस के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब डायरेक्ट होगा ये काम...
India Post Postal Life Insurance: There has been a big change in the rules of life insurance in Indian post, now this work will be direct... India Post Postal Life Insurance : भारतीय डाक में लाइफ इंश्योरेंस के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव, अब डायरेक्ट होगा ये काम...




India Post Postal Life Insurance :
नया भारत डेस्क : इंडिया पोस्ट यानी भारतीय डाक की ओर से पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस (PLI) की बिक्री करने वाले सेल्सपर्सन को मिलने वाले इनसेंटिव अब सीधे उनके खाते में क्रेडिट किए जाएंगे। इसके लिए इंडियन पोस्ट की ओर से एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है। भारतीय डाक द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इंडियन पोस्ट के इस कदम का फायदा सीधे पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस बेचने वाले दो लाख सेल्सपर्सन को मिलेगा। हालांकि, अभी इस पायलट प्रोजेक्ट को ‘Direct Incentive Disbursement’ नाम से दिल्ली और उत्तराखंड सर्किल में शुरू किया गया है। (India Post Postal Life Insurance)
सेल्स कर्मचारियों को डायरेक्ट ट्रांसफर होगा पैसा
पीएलआई ने अपने एजेंट इंसेटिव प्रोग्राम में बड़े बदलावों का ऐलान किया है। डायरेक्ट इंसेटिव डिस्बर्समेंट (Direct Incentive Disbursement) सर्विस के माध्यम से एजेंट पिछले महीने से अपने कमीशन का डायरेक्ट ट्रांसफर अपने पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक (Post Office Saving Bank) में ले सकते हैं। (India Post Postal Life Insurance)
कर्मचारियों को होगा फायदा
पीएलआई ने कहा कि इस पहल से देश भर में लगभग दो लाख सेल्स फोर्स पर असर होगा। इनमें ग्रामीण डाक सेवक, प्रत्यक्ष एजेंट, फील्ड अधिकारी और विभागीय कर्मचारी शामिल होंगे। बीमाकर्ता ने कहा कि सुरक्षित और तुरंत फंड ट्रांसफर होने से इस प्रोसेस में होने वाली देरी को खत्म करने में मदद मिलेगी। अब किसी तरह के फिजिकल चेक की जरूरत नहीं होगी। (India Post Postal Life Insurance)
डायरेक्ट इंसेटिव डिस्बर्समेंट (Direct Incentive Disbursement) के फायदे
जल्द होगा ट्रांसफर – पीएलआई के सेल कर्मचारियों को सीधे उनके पीओएसबी खातों में पैसा मिलने से प्रोत्साहन मिलेगा। बिक्री टीम आसानी से अपने फंड को मैनज कर पाएगी। और वह इससे और बेहतर करने के लिए प्रेरित होंगे। डायरेक्ट ट्रांसफर होने से मैनेजिरियल कॉस्ट कम हो जाएगी। इससे वह ग्राहक को और बेहतर सर्विस देने के लिए प्रेरित होंगे एक आधिकारिक बयान में पीएलआई ने अपने सेल स्टाफ को “अपनी सफलता की आधारशिला” और विभाग की उपलब्धियों के पीछे प्रेरणा की शक्ति कहा है। सेल स्टॉफ की तारीफ की है। पीएलआई 1884 से बीमा क्षेत्र में काम कर रहा है। (India Post Postal Life Insurance)