Tecno Spark Go Launch Price India : जबरदस्त फीचर और शानदार परफॉरमेंस के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, कीमत 10000 रूपए से भी कम, यहाँ देखें डिटेल....
Tecno Spark Go Launch Price India: This smartphone launched with great features and great performance, the price is less than Rs 10000, see details here.... Tecno Spark Go Launch Price India : जबरदस्त फीचर और शानदार परफॉरमेंस के साथ लॉन्च हुआ ये स्मार्टफोन, कीमत 10000 रूपए से भी कम, यहाँ देखें डिटेल....




Tecno Spark Go Launch Price India :
नया भारत डेस्क : टेक्नो स्पार्क गो 2023 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसकी बिक्री भी शुरू कर दी गई है। 10 हजार रुपये से कम रेंज में ये स्मार्टफोन काफी अच्छा साबित हो सकता है। इसमें अच्छा कैमरा, बैटरी और कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए टेक्नो स्पार्क गो 2023 के बारे में विस्तार से जानते हैं। (Tecno Spark Go Launch Price India)
Tecno Spark Go 2023 Launch Price & Availability India
टेक्नो स्पार्क गो 2023 को सिंगल वैरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसका 3GB रैम + 32GB इंटरनल स्टोरेज लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। आप इस स्मार्टफोन को अमेजन की आधिकारिक वेबसाइट या अपने नजदीकी रिटेल आउटलेट से भी खरीद सकते हैं। (Tecno Spark Go Launch Price India)
Tecno Spark Go (2023) Specifications
टेक्नोस्पार्क गो 2023 में 6.5 इंच कe एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। यs स्मार्टफोन MediaTek Helio A22 SoC पर काम करता है। इस फोन में 3GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज है, जिसमें 256GB तक स्टोरेज बढ़ाया जा सकता है। (Tecno Spark Go Launch Price India)
Tecno Spark Go (2023) Camera & Battery
कैमरे की बात करें तो टेक्नो Spark Go 2023 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा AI लेंस है। इसमें सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। बैटरी की बात करें तो इसमें 5000 एमएएच की बैटरी है जो 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है। (Tecno Spark Go Launch Price India)
Upcoming Smartphone in India
बात करें आगामा स्मार्टफोन की तो जल्द भारत में बजट फ्रेंडली समेत प्रीमियम फोन की एंट्री होने वाली है। भारत में 1 फरवरी 2023 को सैमसंग गैलेक्सी एस23 सीरीज (Samsung Galaxy s23) लॉन्च होने वाला है। 4 फरवरी को इंफिनिक्स जीरो 5जी 2023 (Infinix Zero 5G 2023) और 7 फरवरी को वनप्लस 11 5जी (OnePlus 11 5G) लॉन्च होने वाला है। (Tecno Spark Go Launch Price India)