Inverter Battery Common Mistakes : इन्वर्टर बैटरी ले सकती है आपकी जान ! Inverter में पानी डालना भूल गए तो हो सकता है भारी नुक्सान, जान ले ये 3 बातें...

Inverter Battery Common Mistakes: Inverter battery can take your life! If you forget to put water in the inverter, then there can be a huge loss, know these 3 things... Inverter Battery Common Mistakes : इन्वर्टर बैटरी ले सकती है आपकी जान ! Inverter में पानी डालना भूल गए तो हो सकता है भारी नुक्सान, जान ले ये 3 बातें...

Inverter Battery Common Mistakes : इन्वर्टर बैटरी ले सकती है आपकी जान ! Inverter में पानी डालना भूल गए तो हो सकता है भारी नुक्सान, जान ले ये 3 बातें...
Inverter Battery Common Mistakes : इन्वर्टर बैटरी ले सकती है आपकी जान ! Inverter में पानी डालना भूल गए तो हो सकता है भारी नुक्सान, जान ले ये 3 बातें...

Inverter Battery Common Mistakes :

 

नया भारत डेस्क : आजकल ज्यादातर लोग अपने घरों में इन्वर्टर का इस्तेमाल करते हैं। सर्दियों में तो इतनी जरूरत नहीं पड़ती है लेकिन गर्मियों में इन्वर्टर के बिना काफी परेशानी हो जाती है। वैसे तो लोग इन्वर्टर खरीद लेते हैं, लेकिन इनका रखरखाव ठीक से नहीं करते हैं। ऐसा न करने से कई बार दुर्घटना हो सकती है। कई बार ऐसे मामले सुनने में आते हैं कि जिसमें इन्वर्टर में विस्फोट होने की घटना होती है। हम आपको कुछ ऐसी बातों की जानकारी दे रहे हैं जिनका ख्याल रखना बेहद जरूरी है। अगर ऐसा न किया जाए तो इन्वर्टर में आग भी लग सकती है और बैटरी ब्लास्ट की घटना भी हो सकती है। (Inverter Battery Common Mistakes)

खराब वायरिंग:

जब भी घर पर इन्वर्टर लगाएं तो उसकी वायरिंग का खास ख्याल रखें। अगर वायरिंग सही नहीं होती है तो इससे शॉर्ट सर्किट हो सकता है और आग लग सकती है। ऐसे में सही वायरिंग का ख्याल रखना बेहद ही जरूरी है। (Inverter Battery Common Mistakes)

तापमान सही रखना है जरूरी:

कई बार हम इन्वर्टर को ऐसी जगह पर रख देते हैं जहां पर वेंटिलेशन सही नहीं होता है। ऐसा होने पर इन्वर्टर गर्म हो जाता है और उसमें आग लग सकती है। ऐसे में इन्वर्टर को ऐसी जगह रखें जहां पर वेंटिलेशन सही हो। (Inverter Battery Common Mistakes)

पानी का समय पर न भरना भी है वजह:

हर इन्वर्टर की बैटरी में पानी का लेवल चेक करना जरूरी होता है। क्योंकि जितना हम इन्वर्टर इस्तेमाल करते हैं उतना ही उसका पानी कम होता है। इसकी बैटरी में डिस्टिल्ड वॉटर डाला जाता है। अगर इसका लेवल कम हो जाए तो बैटरी बुरी तरह से डैमेज हो सकती है। सिर्फ डैमेज ही नहीं, बल्कि इसमें आग भी लग सकती है। ऐसे में समय-समय पर वॉटर लेवल की जांच कराते रहना चाहिए। (Inverter Battery Common Mistakes)