New Honda Activa Scooter: हौंडा एक्टिवा 6G मात्र 9000 देकर ले आएं घर, मिलते है दमदार फीचर्स, जाने कितनी होगी EMI...
New Honda Activa Scooter: Bring home Honda Activa 6G by paying only 9000, you get powerful features, don't know how much EMI will be... New Honda Activa Scooter: हौंडा एक्टिवा 6G मात्र 9000 देकर ले आएं घर, मिलते है दमदार फीचर्स, जाने कितनी होगी EMI...




New Honda Activa Scooter :
नया भारत डेस्क : हौंडा एक्टिवा 6G मात्र 9000 देकर घर ले जाए, जानिए फीचर्स और EMI कितनी बनेगी. स्कूटर खरीदने का जिक्र हो और होंडा एक्टिवा का नाम न आए ऐसा हो नहीं सकता. लोगों के बीच स्कूटर का दूसरा नाम ही एक्टिवा हो गया है. ऐसे में कंपनी भी पीछे नहीं है और लोगों के लिए बेहतरीन टेक्नोलॉजी के स्कूटर ऑफर करती रहती है. अपने शानदार डिजाइन, स्ट्रॉन्ग बिल्ट और बेहतर फीचर्स के चलते होंडा एक्टिवा यूथ के साथ ही ऑफिस गोअर्स की भी पहली पसंद हैं. वहीं बढ़ती पेट्रोल की कीमतों को देखते हुए अब होंडा ने एक्टिवा के माइलेज को और भी बढ़ा दिया है और स्कूटर की 6th जनरेशन में हाईब्रिड टेक्नोलॉजी को इंट्रोड्यूस किया है. (New Honda Activa Scooter)
Honda Activa 6G H-Smart के नाम से जनवरी 2023 में लॉन्च हुए इस स्कूटर को चलाने का खर्च दो रुपये प्रति किमी. से भी कम आता है. स्कूटर के माइलेज की बात की जाए तो ये 53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है.
दमदार इंजन
होंडा एक्टिवा 6जी एच स्मार्ट में 109.5 सीसी का दमदार इंजन दिया गया है जो 7.48 पीएस की पावर और 8.90 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. होंडा ने इस स्कूटर में माइल्ड हाईब्रिड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो इसकी पावर को एन्हेंस करने के साथ ही पिकअप और माइलेज को भी काफी बढ़ा देती है. (New Honda Activa Scooter)
9 हजार में ले आएं घर
होंडा के इस शानदार स्कूटर के यदि आप भी मालिक बनना चाहते हैं तो इस पर बेहतरीन फाइनेंस स्कीम मौजूद है. स्कूटर की शुरुआती कीमत 80537 रुपये है. इसके लिए आपको 9 हजार रुपये का डाउनपेमेंट करना होगा और बाकि अमाउंट पर लोन मिल जाएगा. जिसकी 9.7 प्रतिशत की ब्याज दर पर ईएमआई सिर्फ 2490 रुपये आएगी. हालांकि लोन पूरी तरह से फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन की शर्तों के आधार पर किया जाएगा. (New Honda Activa Scooter)
स्कूटर में फीचर्स भी शानदार दिए गए हैं. इसके साथ आपको स्मार्ट की का ऑप्शन मिलता है. जिससे आप रिमोट के जरिए स्कूटर को लॉक अनलॉक और स्टार्ट कर सकते हैं. साथ ही मोबाइल चार्जिंग, ट्यूबलेस टायर्स और सिंगल ब्रॉड सीट इसको एक आरामदायक सवारी बनाते हैं. (New Honda Activa Scooter)