APAAR ID : Aadhaar नहीं... अब स्टूडेंट्स के लिए अलग से बनेगा अपार कार्ड, मिलेंगे ये फायदे, जाने इसकी खासियत...
APAAR ID: No Aadhaar... Now Apar card will be made separately for students, you will get these benefits, know its specialty... APAAR ID : Aadhaar नहीं... अब स्टूडेंट्स के लिए अलग से बनेगा अपार कार्ड, मिलेंगे ये फायदे, जाने इसकी खासियत...




APAAR ID :
नया भारत डेस्क : नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 के तहत स्टूडेंट्स के लिए अब जल्द ही अपार कार्ड बनाए जाएंगे। ये कार्ड हर स्टूडेंट्स के लिए एक यूनीक आईडी के तरह होगा। इस आईडी कार्ड से सभी स्टूडेंट्स का एकेडिमक से लेकर, स्पोर्ट्स, स्किल्स, एग्जाम रिजल्ट, एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिवटीज, हर चीज का डेटा मौजूद होगा। अगर स्टूडेंट्स को स्कूल बदलना है या फिर किसी स्कीम, स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करना हो तो इसके लिए उन्हें बस अपनी अपार आईडी कार्ड दिखाना होगा, जिसके बाद उनकी पूरी डिटेल आ जाएगी। (APAAR ID)
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में निहित प्रविधानों के तहत यह कार्य हो रहा है। इस योजना के तहत स्कूली छात्रों के पास जल्द अपना विशिष्ट पहचान संख्या होगा। हालांकि, इसके लिए माता-पिता की सहमति अनिवार्य होगी। 12 अंकों की आधार आईडी के अलावा प्रत्येक छात्र के पास ‘वन नेशन वन स्टूडेंट’ परिचय पत्र होगा। यह छात्रों के शैक्षणिक यात्रा सहित उनकी उपलब्धियां के ट्रैक रिकॉर्ड का परिचय पत्र भी कहा जा सकता है। इस आईडी में छात्रों के हर एक हुनर दर्ज होंगे। (APAAR ID)
केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने प्री-प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक प्रत्येक छात्र के लिए ‘वन नेशन, वन स्टूडेंट’ आईडी की योजना बनाई गई है। शिक्षा मंत्रालय की तरह सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को छात्रों के लिए इस कार्ड के बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है। इस कार्य के लिए 18 अक्टूबर तक अभिभावक-शिक्षक बैठक प्रत्येक स्कूलों में होना है। झारखंड में यह काम शुरू हो गया है। (APAAR ID)
पूर्वी सिंहभूम के शिक्षा विभाग की ओर से सभी स्कूलों को इस संबंध में निर्देश दे दिया गया है। इस आईडी के लिए माता-पिता की सहमति की आवश्यकता होगी। सरकार ने आश्वासन दिया है कि डेटा गोपनीय रहेगा और केवल सरकारी एजेंसियों के साथ साझा किया जाएगा, जहां आवश्यकता होगी। जो माता-पिता अपनी सहमति देते हैं, वे इसे किसी भी समय वापस ले सकते हैं। सहमति के बाद इसे केंद्रीय एकीकृत जिला और सूचना प्रणाली शिक्षा प्लस पोर्टल पर अपलोड करना स्कूल की जिम्मेदारी बन जाती है। (APAAR ID)