Big Announcement : करोड़ों किसान के लिए अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, सुनकर नाचने लगेंगे किसान, अब मिलेगा पहले से ज्यादा फायदा...
Big Announcement: Amit Shah made a big announcement for crores of farmers, farmers will start dancing after hearing this, now they will get more benefits than before... Big Announcement : करोड़ों किसान के लिए अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान, सुनकर नाचने लगेंगे किसान, अब मिलेगा पहले से ज्यादा फायदा...




Big Announcement :
नया भारत डेस्क : केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि नेशनल कोऑपरेटिव फॉर एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) को अब तक सात हजार करोड़ रुपये का ऑर्डर मिल चुका है. एनसीईएल का नया लोगो और वेबसाइट को सामने लाया गया है. एनसीएल यह सुनिश्चिच करने वाला है कि निर्यात के लाभ की जानकारी किसानों और सहकारी समतियों को 50 फीसदी तक साझा करेगी. (Big Announcement)
अमित शाह ने राष्ट्रीय संगोष्ठी को संबोधित करते कहा कि एनसीईएल अभी एक अस्थायी कार्यालय की तरह काम कर रहा है. मगर अब यहां पर तेजी से कर्मचारियों की भर्तियां हो रही हैं. इसके साथ उन्हें अभी तक 7,000 करोड़ रुपये के ऑर्डर मिल चुके हैं. उन्होंने बताया कि एनसीएल निर्यात के मुनाफे को शेयर भी करेगी. किसानों को निर्यात बाजार के लिए उत्पाद बनाने में सहायता करने वाली है. (Big Announcement)
किसानों के साथ प्रॉफिट शेयर किया जाएगा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एनसीईएल (NCEL) निर्यात से मुनाफा कमाने पर फोकस करेगा. इसके अलावा किसानों को निर्यात बाजार के लिए उत्पाद बनाने में भी मदद की जाएगी. यह सहकारी समितियों के सदस्य किसानों से लाभ को शेयर किया जाएगा. शाह ने कहा कि एनसीईएल मेंबर किसानों से निर्यात की जाने वाली वस्तुओं को एमएसपी पर खरीदेगा. एनसीईएल को निर्यात से होने वाले कुल फायदे में से करीब 50 प्रतिशत सीधे सदस्य किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाएगा. मुनाफा एमएसपी के अलावा होगा. (Big Announcement)
क्वालिटी प्रोडक्ट पर फोकस करना होगा
शाह ने पूसा कैंपस में आयोजित चर्चा में पांच एनसीईएल मेंबर को सदस्यता प्रमाण पत्र वितरित किए. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि एनसीईएल से निर्यात को बढ़ावा मिलेगा. यह देश के विकास और ग्रामीण परिवर्तन में योगदान देगा. उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र निर्यात क्षमता को बढ़ा सकता है क्योंकि दुनियाभर में भारत पर जोर दिया जा रहा है. मंत्री ने कहा कि सहकारी समितियों को निर्यात बाजार के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का अनुपालन करने वाले क्वालिटी प्रोडक्ट पर फोकस करना होगा. (Big Announcement)