PAN-Aadhaar Link : पैन को आधार से लिंक करना है, लेकिन बदलना है नाम? चुटकियों में होगा काम, यहाँ देखें आसान तरीका...
PAN-Aadhaar Link: Have to link PAN with Aadhaar, but have to change the name? Work will be done in a pinch, see here the easy way... PAN-Aadhaar Link : पैन को आधार से लिंक करना है, लेकिन बदलना है नाम? चुटकियों में होगा काम, यहाँ देखें आसान तरीका...




PAN-Aadhaar Linking 31st March 2023:
नया भारत डेस्क : अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से अपडेट कराने की आखिरी तारीख लगातार नजदीक आ रही है. 1,000 रुपये के चालान के साथ आप अभी भी 31 मार्च से पहले अपना पैन, आधार से लिंक करा सकते हैं. इसके बाद आपके ऊपर सीधे 10,000 रुपये का जुर्माना लगेगा और आपका पैन कार्ड इनवैलिड होगा, वो अलग. लेकिन कुछ लोगों के साथ ऐसी समस्या भी आ सकती है कि वो पैन, आधार से लिंक कराने जा तो रहे हैं, लेकिन उनके इन दोनों डॉक्यूमेंट्स में कुछ डीटेल्स मिसमैच हैं, जिसकी वजह से लिंकिंग में दिक्कत आ रही है. कभी-कभी ऐसा भी होता है कि बैकएंड में आपकी डीटेल्स सही हैं, लेकिन फिजिकल पैन या आधार कार्ड के ऊपर आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ या एड्रेस में कुछ गलत छप गया है, ये डीटेल्स सही होंगी, तभी आपका पैन, आधार से लिंक हो पाएगा. (PAN-Aadhaar Linking 31st March 2023)
क्या ऑनलाइन अपडेट हो जाएंगी पैन-आधार की डीटेल? :
आधार को UIDAI (Unique Identification Authority of India) मेंटेन करता है, वहीं पैन कार्ड की डीटेल आप NSDL (National Securities Depository Limited) या UTIITSL पर ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं. आधार में आप ऑनलाइन नाम, लिंग, जन्मितिथि, एड्रेस और लैंग्वैज आधार की ऑनलाइन सर्विस (Aadhaar Online Service) के जरिए अपडेट करा सकते हैं. इसके अलावा आप अपना बायोमीट्रिक डेटा, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी एनरोलमेंट सेंटर या आधार सेवा केंद्र (PAN-Aadhaar Card Update Details) पर जाकर अपडेट करा सकते हैं. अच्छी बात है कि अभी आप आधार कार्ड ऑनलाइन फ्री में अपडेट करा सकते हैं. UIDAI 15 मार्च से 14 जून के बीच में ये सुविधा दे रहा है. (PAN-Aadhaar Linking 31st March 2023)
आधार कार्ड कैसे अपडेट कर सकते हैं? (Aadhar Card Update Online):
- आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको https://tathya.uidai.gov.in/login पर जाना होगा. अपना आधार नंबर और OTP डालकर लॉगइन करना होगा. इसके लिए आपका आधार मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर्ड होना चाहिए.
- अब अपडेट आधार पर जाकर जो भी डीटेल अपडेट करनी है, उसे सेलेक्ट करें. जैसे कि आपको नाम बदलना है तो नाम के टैब पर क्लिक करें और फिर ‘Proceed to update Aadhaar’ पर क्लिक करें.
- अब अपना सही नाम और जो भी डीटेल डालनी हों, वो डालिए.
- इसके साथ ही आपको सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट भी देने होंगे. जैसे कि नाम बदल रहे हैं तो इसके लिए मैरिज सर्टिफिकेट या नाम चेंज करने को लेकर गजट नॉटिफिकेशन देना होगा. अगर एड्रेस अपडेट करना है, तो आपको प्रूफ ऑफ एड्रेस देना होगा.
- आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा. इसके बाद आप इसे पैन के साथ लिंक करने के लिए Income Tax के e-filing portal पर जा सकते हैं. (PAN-Aadhaar Linking 31st March 2023)
पैन कार्ड कैसे अपडेट करते हैं? (How to update PAN Card) :
- इसके लिए आपको NSDL के इस लिंक पर जाना होगा- https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html
- एप्लीकेशन टाइप में ‘change or correction in existing PAN’ का ऑप्शन चुनिए.
- फॉर्म में अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और अपना मौजूदा PAN नंबर डालिए.
- डीटेल डालने के बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसपर आपको एड्रेस, पैरेंट्स का नाम, आधार कार्ड डीटेल और कुछ दूसरी डीटेल डालनी होंगी.
- अब आपको अपडेट करने के लिए पेमेंट करना होगा, वेबसाइट पर आपको कई ऑप्शन मिलेंगे, अपनी सुविधा के अनुसार पेमेंट कर लीजिए.
- आखिर में आपको ऑथेंटिकेशन प्रोसेस से गुजरना होगा, इसके लिए आपको आधार के जरिए ई-साइन करना होगा.
- ऑथेंटिकेशन के बाद आपको PDF फाइल भेज दिया जाएगा, जिसमें सारी अपडेटेड डीटेल्स होंगी, नया PAN कार्ड आपको भेज दिया जाएगा. (PAN-Aadhaar Linking 31st March 2023)