ATM Card Benefits: एटीएम और डेबिट कार्ड वालों को फ्री में मिलता है 5 लाख का फायदा, जानिए कौन और कैसे ले सकता है फायदा...
ATM Card Benefits: ATM and Debit card holders get the benefit of 5 lakhs for free, know who and how can take advantage… ATM Card Benefits: एटीएम और डेबिट कार्ड वालों को फ्री में मिलता है 5 लाख का फायदा, जानिए कौन और कैसे ले सकता है फायदा...




ATM Card Benefits :
नया भारत डेस्क : आजकल एक व्यक्ति के पास एक से अधिक एटीएम कार्ड का होना एक सामान्य बात है। हम जब भी बैंक अकाउंट खुलवाते हैं तो हमें ATM कार्ड भी मिलता है। जिससे हम ऑनलाइन पेमेंट से लेकर कैश निकालने तक के काम कर सकते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कैश विड्रॉल के अलावा आपका एटीएम कार्ड और किस तरह से आपको फायदा दिला सकता है। अगर नहीं, तो आज हम आपको बताएंगे आपका ATM कार्ड पैसा निकालने के अलावा आप इसे कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं। (ATM Card Benefits)
आपको बता दें, आपके ATM कार्ड पर आपको 5 लाख तक का इंश्योरेंस भी ले सकते हैं. एटीएम कार्ड पर आपको 25 हजार रुपये से लेकर 5 लाख तक का इंश्योरेंस का बेनिफिट मिलता है जिसकी जानकारी कई बार आम लोगों को नहीं होती है। इस कारण वह इस बड़े फायदे का लाभ नहीं उठा पाते हैं. आइए डिटेल में बताते हैं आपको इसके बारे में… (ATM Card Benefits)
डेबिट या एटीएम कार्ड पर मिलता है इंश्योरेंस
बैंक के एटीएम या डेबिट कार्ड पर हमें 25 हजार रुपये से लेकर पांच लाख तक के इंश्योरेंस का बेनिफिट मिलता है। हालांकि इस बात की जानकारी अधिकतर लोगों के पास नहीं होती है। यह फायदा केवल उन लोगों को ही मिलता है जिन्होंने अपने एटीएम यो डेबिट कार्ड को 45 दिनों तक यूज कर लिया हो। यह बेनिफिट सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक दोनों ही तरह के बैंकों के एटीएम कार्ड पर मिलता है। साथ ही आपको इंश्योरेंस की कितनी रकम मिलेगी ये इस बात पर निर्भर है कि आपका एटीएम या डेबिट कार्ड किस कटेगरी का है। बता दें कि हर एक बैंक अपने ग्राहकों को अलग अलग कटेगरी के एटीएम का क्रेडिट कार्ड ईश्यू करते हैं और हर कार्ड पर आपको अलग अलग तरह की फैसेल्टी भी मिलती है। (ATM Card Benefits)
कार्ड की कटेगरी के हिसाब से मिलता है इंश्योरेंस
मिलने वाले इंश्योरेंस की रकम कार्ड की कटेगरी के हिसाब से तय होती है। अगर आपका कार्ड क्लासिक कटेगरी का है को आपको इंश्योरेंस के तौर पर एक लाख रुपये, प्लेटिनम कार्ड पर दो लाख रुपये और प्लेटिनम मास्टर कार्ड पर पांच लाख रुपये इंश्योरेंस के तौर पर मिलेंगे। वीजा कार्ड पर 1.5 से 2 लाख रुपये तक बीमा कवरेज मिलता है। वहीं मास्टर कार्ड पर 50 हजार रुपये का बीमा कवरेज दिया जाता है। प्रधानमंत्री जन धन अकाउंट्स पर मिलने वाले रूपे कार्ड के साथ ग्राहकों को 1 से 2 लाख रुपये तक का बीमा कवरेज मिलता है। (ATM Card Benefits)
इस तरह से कर सकते हैं क्लेम
अगर किसी व्यक्ति दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसके परिवार को 5 लाख तक के इंश्योरेंस का लाभ दिया जाता है। इस इंश्योरेंस को क्लेम करने के लिए कार्ड होल्डर के नॉमिनी को बैंक की उस ब्रांच में जाना होगा जहां उस शख्स का अकाउंट था और वहां पर मुआवजे को लेकर एक एप्लीकेशन देना होगा। बैंक में जरूरी डॉक्युमेंट्स को सबमिट करने के बाद नॉमिनी को बीमा का क्लेम मिल जाता है। (ATM Card Benefits)