Credit Card Tips: अलर्ट! क्रेडिट कार्ड से लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा बड़ा नुक्सान, जानिए क्या है नियम...

Credit Card Tips: Alert! Keep these things in mind while taking loan from credit card, otherwise there will be a big loss, know what are the rules... Credit Card Tips: अलर्ट! क्रेडिट कार्ड से लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा बड़ा नुक्सान, जानिए क्या है नियम...

Credit Card Tips: अलर्ट! क्रेडिट कार्ड से लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा बड़ा नुक्सान, जानिए क्या है नियम...
Credit Card Tips: अलर्ट! क्रेडिट कार्ड से लोन लेते समय इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो जाएगा बड़ा नुक्सान, जानिए क्या है नियम...

How to Use Credit Card :

 

नया भारत डेस्क : हाल ही में आरबीआई के द्वारा विदेशी मुद्रा के अधिक खर्च पर नए नियमों को लागू किया गया है. अक्सर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कई कामों के लिए करते हैं जैसे खरीदारी करने, कैश निकालने के लिए या फिर लोन लेने के लिए. लेकिन अगर आप Credit Card से लोन लेने की सोच रहे हैं या फिर ले चुके हैं तो इस रिपोर्ट में बताई गई बात आपके काम की है. आप क्रेडिट कार्ड लोन से जुड़ी गलतियां करने से बच सकते हैं. (Credit Card Tips)

क्रेडिट कार्ड एक मल्टी यूजर कार्ड है. इससे हम खरीदारी कर सकते हैं, कभी-कभी एटीएम से एक लिमिट के भीतर पैसे निकाल सकते हैं. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड पर पर्सनल लोन भी लिया जा सकता है. कार्ड कंपनियां क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के तरीके और क्रेडिट स्कोर के आधार पर यह लोन देती हैं. इसलिए इससे जुड़े सारे पहलुओं को जानना बेहद जरुरी है, आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. (Credit Card Tips)

1. यह एक असुरक्षित लोन है :

सभी क्रेडिट कार्ड होल्डर को इससे लोन नहीं मिल सकता है. बैंक और कार्ड कंपनियां पहले ही बता देती हैं कि वे संबंधित कार्ड पर कितना कर्ज देंगी. यह एक असुरक्षित लोन होता है. जिसे एक निश्चित समय के लिए लिया जा सकता है. सामान्यत: 36 महीने की अधिकतम लोन अवधि चुनी जा सकती है. इस पर लगभग 16 से 18 फीसदी तक इंटरेस्ट देना पड़ता है. (Credit Card Tips)

2. लिमिट घटती नहीं…

मान लीजिए कि आप कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम से कैश निकालते हैं.. कार्ड की लिमिट उतनी ही कम हो जाती है. हालांकि लोन लेते समय कार्ड की लिमिट से कोई संबंध नहीं है. इससे आपकी खरीदारी परेशानी मुक्त हो जाएगी.

3. बिना डाक्यूमेंट के लोन मिल जाता है :

क्रेडिट कार्ड लेते समय आपके द्वारा जमा किए गए दस्तावेजों के आधार पर बैंक कार्डों पर पर्सनल लोन देते हैं. इसलिए अलग से कोई दूसरा डाक्यूमेंट देने की जरूरत नहीं है. (Credit Card Tips)

4. लोन डिटेल्स ऑनलाइन चेक करें : 

अगर आपने क्रेडिट कार्ड से लोन लेने के लिए अप्लाई किया है तो आप ऑनलाइन कार्ड डिटेल्स चेक करते समय पहले ही जान सकते हैं कि वह एप्रूव्ड हुआ है या नहीं. लोन एप्रूवल के अलावा आप ये भी जान सकते हैं कि इंटरेस्ट रेट कितना है? अवधि और ईएमआई राशि जैसे सभी डिटेल्स जान सकते हैं. हालांकि इस सुविधा का इस्तेमाल केवल इमरजेंसी के टाइम ही करें. (Credit Card Tips)

5. EMI कार्ड बिल :

लोन लेते समय, EMI कार्ड बिल का पेमेंट इंटरेस्ट और मूल राशि के साथ करना होता है. इसके लिए कोई अलग से डेट नहीं दी जाती. हालांकि कुछ कार्ड कंपनियां ईएमआई पेमेंट के लिए पांच साल का समय देती हैं. लेकिन, इसे तीन साल तक सीमित रखना हमेशा बेहतर होता है. (Credit Card Tips)

6. इमरजेंसी में ही लोन लें :

पैसे की बहुत जरूरत हो और सभी रास्ते बंद हो गए हो तभी लोन लें, वरना लोन लेने से बचना चाहिए. क्रेडिट कार्ड लोन में हाई- इंटरेस्ट रेट होता है. इसलिए यह सुनिश्चित करें कि आपकी कुल ईएमआई आपकी आय के 40 फीसदी से अधिक न हो. अगर हम समय पर कार्ड बिल का भुगतान नहीं करते हैं तो हम कर्ज में फंस जाते हैं. इसके अलावा क्रेडिट हिस्ट्री और क्रेडिट स्कोर को भी नुकसान होगा. (Credit Card Tips)