Maruti Suzuki Jimny Launch : महिंद्रा थार को टक्कर देने इस दिन लॉन्च होगी मारूति सुजुकी जिम्नी, अब तक 30 हजार के पार हो चुकी है बुकिंग, यहाँ जाने फीचर और कीमत...
Maruti Suzuki Jimny Launch: Maruti Suzuki Jimny will be launched on this day to compete with Mahindra Thar, till now booking has crossed 30 thousand, know the features and price here... Maruti Suzuki Jimny Launch : महिंद्रा थार को टक्कर देने इस दिन लॉन्च होगी मारूति सुजुकी जिम्नी, अब तक 30 हजार के पार हो चुकी है बुकिंग, यहाँ जाने फीचर और कीमत...




Maruti Suzuki Jimny Launch :
नया भारत डेस्क : देश की दिग्गज मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी SUV सेगमेंट में धौंस जमाने के लिए तैयार हो चुकी है. कंपनी की ऑल न्यू Maruti Jimny लॉन्च होने को तैयार है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मारुति जिम्नी 7 जून को लॉन्च होने वाली है. इसके बाजार में लॉन्च से पहले कार निर्माता ने इसके फीचर्स, इंजन स्पेसिफिकेशन और माइलेज के आंकड़ों का खुलासा किया है. नई 5-डोर मारुति जिम्नी को पावर देने वाला 1.5-लीटर K15B नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है जो 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आ सकता है. (Maruti Suzuki Jimny Launch)
मारुति जिम्नी वेरिएंट, फीचर्स
मारुति सुजुकी जिम्नी जीटा और अल्फा जैसे केवल दो वेरिएंट में आएगी. एंट्री-लेवल जेटा ट्रिम में स्टील व्हील्स, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर्स, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, 7.0-इंच टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, पावर विंडो, कलर एमआईडी जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें डिस्प्ले, सीटबेल्ट प्रीटेंशनर, रिवर्सिंग कैमरा, ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और 6 एयरबैग जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. (Maruti Suzuki Jimny Launch)
जबकि इसके टॉप मॉडल में वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9.0 इंच का टचस्क्रीन स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्कामिस साउंड सिस्टम, क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस स्टार्ट, क्रूज कंट्रोल, फॉग लैंप, एलईडी हेडलैंप, हेडलैंप वाशर, ऑटो हेडलैंप, अलॉय व्हील और बॉडी कलर डोर हैंडल मिलेगा. (Maruti Suzuki Jimny Launch)
सुरक्षा के लिए जिम्नी एसयूवी में छह एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल व ब्रेक लिमिटेड स्लिप डिफरेंशियल दिया गया है. यह एसयूवी 36 डिग्री अप्रोच एंगल, 50 डिग्री डिपार्चर एंगल, 24 डिग्री ब्रेक-ओवर एंगल के साथ आता है. (Maruti Suzuki Jimny Launch)
Mahindra Thar से होगा मुकाबला
मारुति जिम्नी के थ्री-डोर वर्जन का प्रोडक्शन कंपनी पहले से करती आ रही है, जिसे दूसरे देशों में निर्यात किया जाता है. ऐसा पहली बार है जब 5-डोर मॉडल को बाजार में उतारा जाएगा. लॉन्च होने के बाद इसका सीधा मुकाबला Mahindra Thar से होगा, जो कि फिलहाल थ्री-डोर वर्जन में ही उपलब्ध है. महिंद्रा भी अपने थार को 5-डोर वर्जन को पेश करने जा रही है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. जहां तक कीमत की बात है तो कंपनी इसे 10 से 12 लाख रुपये के बीच लॉन्च कर सकती है. (Maruti Suzuki Jimny Launch)